Travis Head: सिडनी टेस्ट में फिर गरजा ट्रेविस हेड का बल्ला, तूफानी शतक के साथ रच दिया नया इतिहास
Travis Head: सिडनी टेस्ट में ट्रैविस हेड ने तूफानी शतक जड़ते हुए एशेज 2025-26 में नया इतिहास रच दिया। 105 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया।
Travis Head Century in Sydney: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड इस समय अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं। जारी एशेज टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है और सिडनी टेस्ट में एक बार फिर उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। बड़े मैचों में प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल कर रही है।
एशेज जैसी प्रतिष्ठित सीरीज में शतक जड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन ट्रैविस हेड ने इसे लगभग नियमित बना दिया है। सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में उनकी तूफानी सेंचुरी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और इंग्लैंड की गेंदबाजी पर दबाव बना दिया।
??????????????? ??????????????? ????????? Travis Head ?????? ?????????????????? ?????????
सिडनी टेस्ट में ट्रैविस हेड (Travis Head) ने सिर्फ 105 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनकी इस पारी में आक्रामकता और संतुलन दोनों साफ नजर आए। हेड ने शुरू से ही इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी रहते हुए रन बटोरे और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को मजबूती दी। उनकी बल्लेबाजी ने मैच का रुख पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ दिया।
इस शतक के साथ ट्रैविस हेड (Travis Head) ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह 23 साल में एशेज की एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा मैथ्यू हेडन ने 2002-03 की एशेज सीरीज में किया था। हेड के लिए यह उनके टेस्ट करियर का 12वां शतक है और सिडनी के मैदान पर उनका पहला टेस्ट शतक भी।
मौजूदा एशेज सीरीज में ट्रैविस हेड (Travis Head) 500 से अधिक रन बना चुके हैं। वह 21वीं सदी में एशेज की एक सीरीज में 500+ रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह उपलब्धि डेविड वॉर्नर ने 2013-14 की एशेज सीरीज में हासिल की थी। 2025-26 की एशेज में हेड का यह प्रदर्शन उन्हें सीरीज का सबसे प्रभावशाली बल्लेबाज बना रहा है।
मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। ट्रैविस हेड 150 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और उनका साथ स्टीव स्मिथ दे रहे हैं। इससे पहले मार्नस लाबुशेन ने भी 46 रनों की अहम पारी खेली। अब देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया यहां से पहली पारी में कितनी बड़ी बढ़त हासिल करता है।