Travis Head: एशेज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बल्ले से एक बार फिर तूफानी पारी देखने को मिली। 123 रनों की पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले।
Travis Head ने 'बैजबॉल' सूरमाओं की बजाई बैंड, एशेज में की ऐसी ताबड़तोड़ कुटाई; पर्थ में रच डाला इतिहास
Table of Contents
Travis Head Record in Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराते हुए 2 दिन में ही टेस्ट मैच खत्म कर डाला। पर्थ टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिचेल स्टार्क को दिया गया लेकिन इस मैच में बैजबॉल के सूरमाओं का असली दम को ट्रेविस हेड ने निकाला।
इस मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बल्ले से एक तूफानी पारी देखने को मिली। उन्होंने चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए पहले 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया फिर उन्होंने 69 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने पर्थ के मैदान पर ऐसी धांसू शतकीय पारी खेली जिससे उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले।
Travis Head ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड टीम 'बैजबॉल' स्टाइल में खेलने के लिए जानी जाती है, लेकिन आज ट्रेविस हेड ने बेन स्टोक्स एंड कंपनी को पर्थ में 'बैजबॉल' का असली अर्थ समझाया। 123 रनों की ऐतिहासिक पारी के दौरान हेड ने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए।
A drama-filled Day 2 in Perth saw Australia surge ahead in the Ashes 🍿📸#WTC27 #AUSvENG 📝: https://t.co/eE4SSOzEUc pic.twitter.com/3sOiv2DMM1
— ICC (@ICC) November 22, 2025
एशेज के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा
ट्रेविस हेड एशेज टेस्ट सीरीज के इतिहास में किसी एक पारी में चार छक्के जड़ने वाले पहले ओपनर बन गए हैं। 83 गेंदों पर 123 रनों की शानदार पारी के दौरान हेड ने 16 चौके और 4 छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड टेस्ट की चौथी पारी में चेज करते हुए सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Travis Head ने तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
Only Adam Gilchrist has scored a quicker Ashes hundred than Travis Head 🔥 pic.twitter.com/i4qPzK4iua
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 22, 2025
हेड ने महज 69 गेंदों पर सेंचुरी ठोककर सनसनी मचा दी। उन्होंने इंग्लैंड के गिल्बर्ट जेसप का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1902 एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में 76 गेंदों में शतक जड़ा था। लेकिन हेड अब उनसे आगे निकल गए हैं। वहीं, एशेज में सबसे तेज शतक एडम गिलक्रिस्ट ने लगाया है। उन्होंने 2006-07 एशेज में सिर्फ 57 गेंदों पर शतक ठोका था।
Read More: Ashes 2025-26: शर्मनाक! एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रौंदा; 2 दिन से पहले मैच खत्म