पैट कमिंस और ट्रेविस हेड को IPL फ्रेंचाइज़ी ने 58 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट छोड़ दें। आइए जानते है क्या रहा इन दोनों खिलाड़ियों का फैसला।
हेड और कमिंस को IPL फ्रेंचाइजी से मिला 58-58 करोड़ का ऑफर, शर्त- ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलना छोड़ दो; क्या रहा कंगारुओं का रिएक्शन?

Huge offer by IPL franchise to Cummins and Head: भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीगों में से एक है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेने आते हैं। इसी वजह से इसे सबसे अमीर टी20 लीग भी माना जाता है और आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों का दबदबा देखने को मिलता है। इस बार भी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जिसमें आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों ने पैट कमिंस और ट्रेविस हेड को एक बड़ा ऑफर दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड को एक बड़ी IPL फ्रेंचाइज़ी की ओर से हैरान कर देने वाला ऑफर मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों को करीब 58 करोड़ रुपए (10 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर) का प्रस्ताव दिया गया था, जिसमें शर्त थी कि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलना छोड़ दें और सिर्फ ग्लोबल टी20 लीग्स में हिस्सा लें।
IPL फ्रैंचाइजी का ठुकरा दिया ऑफर
ट्रेविस हेड और पैट कमिंस को IPL फ्रैंचाइज़ी की तरफ से 57-58 करोड़ का ऑफर मिला लेकिन उनके नाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को छोड़ने की शर्त थी। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों ने यह ऑफर ठुकरा दिया और स्पष्ट कहा कि वे अपने देश के लिए खेलने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। फिलहाल दोनों खिलाड़ी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जुड़े हैं जहां कमिंस को 18 करोड़ और हेड को 14 करोड़ रुपए में खरीदा गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में बढ़ी चिंता
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला उस समय सामने आया जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, राज्य संघों और खिलाड़ियों के संगठन के बीच बिग बैश लीग (BBL) में निजी पूंजी लाने को लेकर चर्चा चल रही थी। रिपोर्ट में कहा गया कि इस ऑफर का उदाहरण यह दिखाने के लिए दिया गया कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अब अपने खिलाड़ियों को रोकने में संघर्ष कर रहा है और अगर निजी निवेश नहीं आया तो कई स्टार खिलाड़ी विदेशी लीग्स का रुख कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की सैलरी है कम
ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ियों की सैलरी वैश्विक मानकों की तुलना में अभी भी कम है। कमिंस का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से वार्षिक इनकम करीब 17 करोड़ रुपए (3 मिलियन AUD) है, जिसमें कप्तानी भत्ता भी शामिल है। वहीं अधिकांश ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लगभग 8 से 9 करोड़ रुपए तक कमाते हैं।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल