IPL 2026: भारतीय प्रीमियर लीग 2026 से पहले 5 बड़े खिलाड़ियों के ट्रेड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ये खिलाड़ी अगले सीजन से पहले टीम बदलते हुए नजर आ सकते हैं।
संजू सैमसम से लेकर आर अश्विन तक, IPL 2026 ये 5 खिलाड़ी ट्रेड के जरिए बदल सकते हैं टीम

IPL 2026 Trade Deals: भारतीय प्रीमियर लीग 2026 के आगाज में अभी काफी समय बाकी है, जहां मार्च से इस लीग के शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि, नए सीजन में अभी देर है, लेकिन अगले सीजन से पहले सभी फ्रैंचाइजी ट्रेड के जरिए अपनी स्क्वाड को और मजबूत करने की कोशिश में जुटी हैं। आईपीएल 2025 के बाद से ही ट्रेड विंडो की शुरुआत हो गई थी और इसके जरिए कई ऐसी खबरें सामने आई हैं जो अगले सीजन से पहले बड़े खिलाड़ियों के टीम बदलने का अंदेशा दे रही हैं।
IPL 2026 में इन खिलाड़ियों की बदल सकती है टीम
संजू सैमसन
इस लिस्ट में पहला नाम संजू सैमसन का है, जिनके ट्रेड को लेकर पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चाएं चल रही हैं। चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को अपने स्क्वाड में शामिल करने में रुचि ले रही है, जिस वजह से जल्द ही बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
केएल राहुल
इस लिस्ट में अगला नाम केएल राहुल का है, जिन्हें 3 बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स अपने स्क्वाड में शामिल करने के बारे में सोच रही है। पिछले सीजन ही लखनऊ सुपर जायंट्स से दिल्ली कैपिटल्स में आए केएल राहुल के ट्रेड को लेकर भी काफी सुर्खियां हैं।
वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। केकेआर उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है, जहां मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनके लिए रुचि दिखाई है।
ईशान किशन
ईशान किशन पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वाड का हिस्सा थे, जहां पहले मुकाबले में शतक के बाद उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अगले सीजन से पहले केकेआर उन्हें टारगेट करने का इरादा बना रही है और उन्हें ट्रेड करने के बारे में सोच रही है।
रवि अश्विन
इस लिस्ट में हाल ही में रवि अश्विन का नाम जुड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि अश्विन ने अगले सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को जॉइन करने की इच्छा जताई है। राजस्थान रॉयल्स उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज करने के बारे में सोच रही है।
Read more: एशिया कप 2025 से पहले भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगा रेप का आरोप, एक को जाना पड़ा जेल!
Rishabh Pant: कब होगी ऋषभ पंत की वापसी? एशिया कप के बाद भी करना होगा लंबा इंतजार