क्रिकेट जगत में बड़ा कमाल, एक ही दिन में तीन 'हैट्रिक' देख गदगद हुए फैंस; इन गेंदबाजों ने रचा इतिहास

Three Hat Trick In One Day: एक दिन में क्रिकेट जगत ने एक या दो नहीं बल्कि तीन हैट्रिक देखी। तो आइए जानते हैं कि यह कमाल कहां और कैसे हुआ।

iconPublished: 29 Aug 2025, 10:06 PM

Three Hat Trick On 29 August: क्रिकेट जगत में 29 अगस्त (शुक्रवार) का दिन बहुत ही खास रहा। इस दिन फैंस को एक या दो नहीं बल्कि तीन हैट्रिक (Hat Trick) देखने को मिलीं। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि क्रिकेट का यह दिन गेंदबाजों के नाम रहा। तो आइए जानते हैं कि किन-किन गेंदबाजों ने यह कमाल किया।

आपको बता दें कि घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलकर तीन हैट्रिक पूरी हुईं। मजे की बात यह रही कि 2 गेंदबाजों ने तीन हैट्रिक को अंजाम दिया। एक गेंदबाज ने तो डबल हैट्रिक ले ली।

दिलीप ट्रॉफी में औकिब नबी की डबल Hat Trick

दिलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त, गुरुवार से हुई। इसके अगले दिन नॉर्थ जोन के लिए खेल रहे औकिब नबी ने ईस्ट जोन के खिलाफ डबल हैट्रिक ली। औकिब ने अलग-अलग डबल हैट्रिक नहीं ली, बल्कि उन्होंने चार गेंदों में लगातार 4 विकेट चटकाकर डबल हैट्रिक पूरी की। इस तरह अकेले औकिब ने ही 2 हैट्रिक अपने नाम कर ली।

 Auqib Nabi Dar

श्रीलंका के दिलशान मदुशंका ने ली तीसरी हैट्रिक

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 2 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दिन की तीसरी हैट्रिक पूरी हुई। यह हैट्रिक को श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने ली, जिसके साथ उन्होंने जिम्बाब्वे के मुंह से जीत छीन ली।

Dilshan Madushanka

मदुशंका ने 50वें ओवर में हैट्रिक पूरी की। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर सिकंदर रजा, दूसरी गेंद पर ब्रैड इवांस और तीसरी गेंद पर रिचर्ड नगारवा को अपना शिकार बनाया।

श्रीलंका ने 07 रन से जीता मैच

हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए वनडे में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए पथुम निसंका (76), जनिथ लियानागे (70) और कामिंडु मेंडिस (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी जिम्बाब्वे की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बोर्ड पर लगा सकी। इस दौरान टीम के लिए सिकंदर रजा (90), बेन कर्रन (70) और कप्तान सीन विलियम्स (57) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, लेकिन टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सके। टीम 07 रन से चूक गई।

Read more: IPL 2026 से पहले एमएस धोनी की 'रिटायरमेंट' पर आया बड़ा अपडेट, जानकर आपका टूट सकता है दिल

Hockey Asia Cup 2025 Live Streaming: भारत में हॉकी एशिया कप का एक्शन जारी, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

Follow Us Google News