आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर्स की लिस्ट, प्रशांत वीर ने तोड़ दिया सबका रिकॉर्ड; CSK ने खरीदा

Prashant Veer: प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। तो आइए जानते हैं कि इस लिस्ट के टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं।

iconPublished: 16 Dec 2025, 06:03 PM
iconUpdated: 16 Dec 2025, 06:34 PM

Prashant Veer: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी में जारी है। ऑक्शन में 20 साल के प्रशांत वीर (Prashant Veer) ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। प्रशांत को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिसके साथ वह आईपीएल इतिहास बिकने वाले संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने।

तो आइए जानते हैं प्रशांत ने किसका-किसका रिकॉर्ड तोड़ा और आईपीएल इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी कौन हैं। गौर करने वाली बात यह है कि चेन्नई ने ऑक्शन में प्रशांत के अलावा कार्तिक शर्मा को भी 14.20 करोड़ में खरीदा।

Prashant Veer

1- प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा (Prashant Veer)

यूपी के प्रशांत वीर और राजस्थान के कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। दोनों खिलाड़ी संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

Karthik Sharma And Prashant Veer

2- आवेश खान

सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में आवेश खान दूसरे नंबर पर आते हैं। आवेश को लखनऊ ने 2022 में 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद आवेश ने भारत के लिए डेब्यू किया। अब वह कैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं।

3- कृष्णप्पा गौतम

इस लिस्ट में कृष्णप्पा गौतम तीसरे नंबर पर हैं। गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2021 में 9.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने भी भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। हालांकि उन्हें अब तक सिर्फ एक ही डेब्यू खेलने का मौका मिला।

4- शाहरुख खान

पंजाब किंग्स ने 2022 में शाहरुख खान को 9 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके साथ शाहरुख सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं।

5- राहुल तेवतिया

लिस्ट बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज राहुल तेवतिया पांचवें नंबर पर आते हैं। तेवतिया को 2022 में पंजाब किंग्स ने 9 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। गौर करने वाली बात यह है कि तेवतिया अभी भी अनकैप्ड खिलाड़ी ही हैं।

Read more: IPL 2026 Auction में नहीं दिखी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा, ये शख्स निभा रहा नीलामी में अहम भूमिका

Karthik Sharma, Prashant Veer: कौन है कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर? दोनों अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए CSK ने खोली तिजोरी

Matheesha Pathirana की लगी लॉटरी, श्रीलंका के तेज गेंदबाज ने IPL ऑक्शन में बनाया अनोखा रिकॉर्ड