Asia Cup: आज हम आपको एशिया कप इतिहास के कुछ ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं। जिनके आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज पानी मांगते थे। इस लिस्ट में टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी का भी नाम शामिल है।
Asia Cup में इन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को खून के आंसू रोने पर किया मजबूर, लिस्ट में इंडियन खिलाड़ी भी शामिल

Table of Contents
Asia Cup: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी बोलबाला रहता है। एक ओर जहां बैटर्स अपने बल्ले से रनों की बौछार करते हैं तो वहीं दूसरी ओर गेंदबाज और स्पिनर्स अपनी गूगली और रफ्तार ने गिल्लियां बिखेर कर सभी के होश उड़ा देते हैं।
आज हम आपको एशिया कप इतिहास के कुछ ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं। जिनके आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज पानी मांगते थे। इस लिस्ट में टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी का भी नाम शामिल है।
Asia Cup: मुथैया मुरलीधरन
एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में सबसे पहला नाम श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का है। मुरलीधरन की फिरकी का जादू इस टूर्नामेंट में जमकर बोलता था। उन्होंने एशिया कप में खेले 24 मैचों में कुल 30 विकेट अपने नाम किए। 31 रन खर्च करते हुए श्रीलंका के महान स्पिनर ने 5 विकेट झटकाए, जो उनका बेस्ट प्रदर्शन भी रहा।

Asia Cup: लसिथ मलिंगा
लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का हैं। मलिंगा ने टूर्नामेंट में सिर्फ 14 मैच खेले और उन्होंने कुल 29 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। मलिंगा ने तीन बार 5 विकेट हॉल लिया और 34 रन देकर 5 विकेट उनका सबसे शानदार प्रदर्शन रहा।

3- अजंता मेंडिस
अजंता मेंडिस एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 8 मैचों में कुल 26 विकेट चटकाए। उनका बॉलिंग औसत 10.42 का रहा। मेंडिस ने टूर्नामेंट में खेलते हुए दो बार एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया।

4- सईद अजमल
एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल चौथे स्थान पर काबिज हैं। अजमल ने टूर्नामेंट में खेले 12 मैचों में कुल 25 विकेट निकाले हैं। उनका इकोनॉमी टूर्नामेंट में 19.40 का रहा।
5- रविंद्र जडेजा
भारत की ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रविंद्र जडेजा है। जडेजा ने टूर्नामेंट में खेले 18 मैचों में कुल 25 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, इस बार एशिया कप में जड्डू खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि वह टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।
Read More: Asia Cup 2025 में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं बड़ा खतरा! एक तो रह चुका है धोनी का चेला