द हंड्रेड 2025 के 13वें मैच में लंदन स्पिरिट के खिलाफ ट्रेंट रॉकेट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम अलसॉप की गंभीर चोट ने सभी को झकझोर दिया।
हेलमेट पर लगी तेज गेंद से बल्लेबाज हुआ घायल, खून बहने पर छोड़ना पड़ा मैदान

Tom Alsop Injury: द हंड्रेड 2025 के 13वें मैच में 14 अगस्त को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर लंदन स्पिरिट और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली। इस मुकाबले में लंदन स्पिरिट ने 21 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन मैच से ज्यादा सुर्खियों में रही ट्रेंट रॉकेट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम अलसॉप (Tom Alsop) की चोट, जिसने सभी दर्शकों को हैरान कर दिया।
टॉम अलसॉप (Tom Alsop) बल्लेबाजी करने आए तो टीम पहले ही संकट में थी, लेकिन उनके साथ जो हुआ, उसने मैच का माहौल पूरी तरह बदल दिया। खतरनाक गेंदबाजी के बीच उन्हें ऐसी चोट लगी कि उन्हें बीच मैच मैदान छोड़ना पड़ा और ट्रेंट रॉकेट्स के लिए यह झटका बेहद भारी साबित हुआ।
कैसे लगी चोट Tom Alsop को?
मैच की दूसरी पारी में ट्रेंट रॉकेट्स का स्कोर 90 रन पर 4 विकेट था, ऐसे में अलसॉप (Tom Alsop) उम्मीद के साथ क्रीज पर उतरे। लेकिन जेमी ओवरटन की एक तेज बाउंसर उनके लिए खतरा बन गई। हेलमेट पहनने के बावजूद गेंद हेलमेट की ग्रिल से गुजरते हुए सीधे उनकी नाक पर जा लगी।
चोट इतनी गहरी थी कि तुरंत खून बहने लगा और पूरा स्टेडियम सन्न रह गया। मेडिकल टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट घोषित कर दिया गया। अलसॉप भले ही खाता नहीं खोल सके, लेकिन उनकी चोट ने मैदान पर मौजूद सभी को भावुक कर दिया।
ऐसा रहा मैच का हाल
लंदन स्पिरिट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों पर 162 रन बनाए, जिसमें जेमी स्मिथ ने 52, कप्तान केन विलियमसन ने 45 और एश्टन टर्नर ने 30 रन जोड़े। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 6 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। लंदन स्पिरिट की ओर से डैनियल वॉरॉल और रिचर्ड ग्लीसन ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि जेमी ओवरटन ने अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्ष को दबाव में रखा।
Read more: भारत दौरे पर लियोनेल मेसी करेंगे PM मोदी, एमएस धोनी और विराट कोहली से मुलाकात; जानें तारीख