TNPL 2025: एक गेंद में बनवा दिए 8 रन, ऐसे जीता हुआ मैच हार गई टीम; यहां पढ़ें कैसे हुआ उलटफेर

TNPL 2025: क्रिकेट जगत में हमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं और कई बार एक फैन के तौर पर हम मुकाबले में हार मान लेते हैं। हालांकि, उसके बाद कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे टीम मुकाबला जीत लेती है। कुछ ऐसा ही तमिलनाडु प्रीमियर लीग में देखने को मिला है। यहां पर गेंदबाज की गलती की वजह से टीम मुकाबला हार गई।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 14 Jun 2025, 02:45 PM

TNPL 2025: क्रिकेट जगत में हमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं और कई बार एक फैन के तौर पर हम मुकाबले में हार मान लेते हैं। हालांकि, उसके बाद कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे टीम मुकाबला जीत लेती है। कुछ ऐसा ही तमिलनाडु प्रीमियर लीग में देखने को मिला है। यहां पर गेंदबाज की गलती की वजह से टीम मुकाबला हार गई।

दरअसल, एक ही गेंद पर 8 रन बन गए और इसके बाद टीम को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजहंस और एसकेएम सेलम स्पार्टन्स के बीच खेला गया और एक ही गेंद से मैच का रूख बदल गया।

TNPL 2025: तिरुप्पुर ने बनाए थे 177 रन

TNPL 2025 के 9वें मैच में तिरुप्पुर तमिजहंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन का स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर डिफेंड करने के लिए काफी माना जा रहा था और तिरुप्पुर की टीम मैच में हावी नजर आ रही थी। लेकिन 19वें ओवर ने मैच का पूरा खेल बिगाड़ दिया।

TNPL 2025
TNPL 2025

TNPL 2025: 19वें ओवर में पलटा मैच

हालांकि, मैच का टर्निंग पॉइंट आया जब तिरुप्पुर के कप्तान आर साई किशोर ने 19वां ओवर गेंदबाज एसाकिमुथु ए को सौंपा। इस ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जो किसी की कल्पना से भी परे था। एसाकिमुथु ने शुरू के 5 गेंदों में 17 रन खर्च कर दिए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। सेलम की टीम अब मैच में वापसी करती नजर आ रही थी।

लेकिन असली ड्रामा तब शुरू हुआ जब एसाकिमुथु आखिरी गेंद डालने आए। उन्होंने लगातार 4 नो-बॉल डाल दीं, जिस पर सेलम के बल्लेबाजों ने 8 रन और बना लिए। इस तरह से 19वें ओवर में सेलम ने कुल 25 रन बनाए। अब सेलम को आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन की जरूरत थी, जो उन्होंने 1 गेंद रहते हासिल कर लिया।

Read More: RCB स्टार जितेश शर्मा का धमाका, इस टूर्नामेंट में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को दिलाया फाइनल का टिकट

Follow Us Google News