Tim David Century: 11 छक्के, 6 चौके... वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम डेविड ने खेली तूफानी पारी, बनाया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के उभरते सितारे टिम डेविड (Tim David) ने मंगलवार रात सेंट किट्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया।

iconPublished: 26 Jul 2025, 01:00 PM
iconUpdated: 26 Jul 2025, 01:01 PM

Tim David scores the fastest century in T20I for Australia: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में ऐसी पारी खेली जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक का नया रिकॉर्ड बनाया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज जीती और अब उसने पांच मैचों की टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है। जबकि दो टी20 मैच अभी खेले जाने बाकी हैं। बता दें कि तीसरा टी20 मैच 26 जुलाई को बैसेटेरे में खेला गया था। जिसमें टिम डेविड (Tim David) ने शतक जड़ा।

Tim David ने लगा दी चौकों-छक्कों की झड़ी

टिम डेविड ने सिर्फ 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस द्वारा बनाए गए 17 गेंदों के ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। डेविड ने 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके साथी जोश इंग्लिस के नाम था, जिन्होंने 2023 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 43 गेंदों में शतक बनाया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टिम डेविड (Tim David) ने 37 गेंदों पर 275.67 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 11 छक्के शामिल थे।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक (फुल-मेंबर देशों के मैचों में)

  • डेविड मिलर: 35 गेंदें (दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, पॉचेफस्ट्रूम)
  • रोहित शर्मा: 35 गेंदें (भारत बनाम श्रीलंका, इंदौर)
  • टिम डेविड: 37 गेंदें (वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट किट्स)
  • अभिषेक शर्मा: 37 गेंदें (भारत बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े)
  • जॉनसन चार्ल्स: 39 गेंदें (वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन)
  • संजू सैमसन: 40 गेंदें (भारत बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद)

Read More Here:

जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने कर डाली नीच हरकत, एक पैर से खेल रहे ऋषभ पंत के खिलाफ की ये शर्मनाक हरकत!

VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News