टिम डेविड और वरुण चक्रवर्ती की कॉमेडी देखकर हंस पड़े कैप्टन सूर्या, वायरल हुआ VIDEO

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच 31 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच के दौरान टिम डेविड (Tim David) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के बीच एक कॉमेडी सीन देखने को मिला, जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया।

iconPublished: 31 Oct 2025, 10:46 PM
iconUpdated: 31 Oct 2025, 10:47 PM

Tim David and Varun Chakravarthy Hilarious Moment: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में हुए दूसरे टी20 मैच में जहां दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, वहीं मैदान पर कुछ मजेदार लम्हे भी नजर आए। ऐसा ही एक दिलचस्प पल ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड और भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के बीच देखने को मिला, जिसे देखकर खिलाड़ी और फैंस दोनों मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरा टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट से जीता।

टिम-वरुण की नोक-झोंक पर हंस पड़े सूर्या

घटना उस समय हुई जब वरुण चक्रवर्ती टिम डेविड को गेंदबाज़ी करने ही वाले थे। जैसे ही वरुण गेंद फेंकने की रन-अप पर आए, उसी समय टिम डेविड अचानक क्रीज से पीछे हट गए, मानो वो तैयार ही नहीं थे। ये देखकर वरुण ने भी बिल्कुल वैसा ही रिएक्शन दिया और वह भी पीछे हट गए। कुछ पल के लिए दोनों के बीच एक तरह का ‘फनी स्टैंडऑफ’ हो गया, जिसे देखकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित टीम के बाकी खिलाड़ियों की हंसी छूट गई। मैदान पर मौजूद दर्शक भी इस मनोरंजक दृश्य का आनंद लेते दिखाई दिए।

बुमराह हुए गलतफहमी के शिकार

मैच में एक पल ऐसा भी आया जिसने भारतीय टीम के लिए निराशा पैदा कर दी। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक गलतफहमी के कारण रन आउट हो गए। हुआ यूं कि बुमराह ने एक तेज सिंगल लेने की कोशिश की और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद वरुण चक्रवर्ती ने शुरुआत में उनका कॉल मान लिया, लेकिन फिर अचानक रुक गए। तब तक बुमराह आधी पिच पर पहुंच चुके थे और वापस लौटने का प्रयास किया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन एलिस ने तेजी दिखाते हुए नॉन-स्ट्राइकर एंड पर स्टंप उड़ा दिए। बुमराह कुछ सेकंड तक स्तब्ध खड़े रहे और फिर निराश होकर पवेलियन लौट गए।

IND vs AUS टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फ्लॉप रहीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 20 ओवर भी नहीं खेल पाया और 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच 4 विकेट से जीत लिया।

Read More Here:

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे