टी20 विश्व कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ीं मुश्किलें, पैट कमिंस के बाद एक और स्टार खिलाड़ी चोटिल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की परेशानियां बढ़ गई हैं। पैट कमिंस के बाद अब स्टार ऑलराउंडर भी चोटिल हो गया है जिस वजह से टूर्नामेंट के इए उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो रहे है।

iconPublished: 27 Dec 2025, 01:54 PM
iconUpdated: 27 Dec 2025, 02:00 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले ही कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर सवाल बने हुए हैं और अब टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर टिम डेविड चोटिल हो गए हैं, जिससे टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल आईसीसी की ओर से जारी किया जा चुका है। ऐसे में हर टीम अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए हालात अनुकूल नजर नहीं आ रहे। बिग बैश लीग के दौरान टिम डेविड (Tim David) की चोट ने कंगारू टीम के खेमे में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

बिग बैश लीग में Tim David हुए चोटिल

बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए टिम डेविड (Tim David) चोटिल हो गए। विकेटों के बीच दौड़ते समय उनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया, जिसके बाद वह असहज नजर आए। उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसका खुलासा स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

IMG 3508

रिटायर्ड हर्ट होकर छोड़ा मैदान

चोट लगने के बाद मेडिकल स्टाफ की सलाह पर टिम डेविड (Tim David) ने रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ दिया। उस समय वह 28 गेंदों में 42 रन बनाकर अच्छी लय में नजर आ रहे थे। इससे पहले भी आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वह प्लेऑफ मुकाबलों से बाहर रह चुके हैं। लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से क्रिकेट में वापसी की थी।

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में सवाल यही है कि टिम डेविड समय पर फिट हो पाते हैं या नहीं। खुद डेविड (Tim David) ने बताया कि दो रन लेने के लिए लौटते वक्त उन्हें हल्की चोट महसूस हुई थी, इसी वजह से उन्होंने आगे जोखिम नहीं लिया। हालांकि यह चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी जरूर बन गई है।

टी20 इंटरनेशनल में शानदार रहा है रिकॉर्ड

टिम डेविड (Tim David) ने साल 2019 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से वह इस फॉर्मेट में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक 68 टी20I मैचों में उन्होंने 1596 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी योगदान दे चुके हैं और पांच विकेट अपने नाम कर चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन इतना शानदार रहा था कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला था।

Read More: 'बातें भूली नहीं जाती...' जब बुमराह-पंत ने टेम्बा बावुमा को कहा था 'बौना', साउथ अफ्रीकी कप्तान के मन में क्या चल रहा था?

रोहित शर्मा ने कोहली के फैन को लगाया गले, जब पैर छूने आगे बढ़ा तो हिटमैन ने जो किया; दिल जीत लेगा ये VIDEO

कौन है Pvsn Raju? पिता बेचते हैं झींगा, बेटे ने विराट कोहली को आउट कर मचाया तहलका