T20 WC 2026 से पहले सूर्या-गंभीर का ये 'मास्टरस्ट्रोक' कहीं बन ना जाए बड़ा रिस्क! क्या है पूरा मामला?

T20 WC 2026: तिलक वर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तो टीम में शामिल किया गया है, लेकिन बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज ने इस साल अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है। बड़ा सवाल ये है कि मेगा इवेंट में सीधे उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देना रिस्क साबित होगा या फिर ये सूर्या-गंभीर का मास्टरस्ट्रोक है?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 27 Jan 2026, 10:37 PM
iconUpdated: 27 Jan 2026, 11:34 PM

T20 WC 2026: टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के जरिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुटी है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और क्रिकेट एक्सपर्ट की नजर में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में भारत 3-0 से आगे है। सोमवार, 26 जनवरी को बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया कि स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा बाकी बचे दो मैचों में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। तिलक वर्मा को टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2026) के लिए तो टीम में शामिल किया गया है, लेकिन बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज ने इस साल अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है।

T20 WC 2026: सर्जरी से वापस लौटे तिलक वर्मा

बड़ा सवाल ये है कि मेगा इवेंट में सीधे उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देना रिस्क साबित होगा या फिर ये सूर्या-गंभीर का मास्टरस्ट्रोक है? तिलक वर्मा इस साल एक भी टी20 क्रिकेट खेले बिना टी20 विश्व कप (T20 WC 2026) खेलने उतरेंगे। 23 साल के भारतीय बल्लेबाज अंडकोष की सर्जरी से उबर रहे हैं और उन्हें मैच फिटनेस हासिल करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है।

तिलक के 3 फरवरी को मुंबई में भारतीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है और वे न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, हालांकि शुरुआत में उन्हें केवल पहले तीन मैचों के लिए ही बाहर किया गया था। श्रेयस अय्यर, जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2026) टीम का हिस्सा नहीं हैं वो द्विपक्षीय सीरीज के अंत तक टीम के साथ बने रहेंगे।

मुसीबत में फंस सकती है टीम इंडिया

भले ही टी20 इंटरनेशनल में तिलक वर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पिछले साल भारत को एशिया कप जिताने में उनका अहम किरदार रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 69 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। हालांकि, किसी भी खिलाड़ी के लिए चोट से वापसी कर सीधे वर्ल्ड कप में खेलना एक बड़ी चुनौती होती है। तिलक के टैलेंट पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन डर इस बात का है कि कहीं पुराने रंग में लौटने के लिए उन्हें कुछ मैच ना लग जाए। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया मुसीबत में फंस सकती है।

T20 WC 2026, Tilak Varma
T20 WC 2026, Tilak Varma

संजू सैमसन का बल्ला भी खामोश

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज बल्ले से जलवा दिखा रहे हैं, लेकिन संजू सैमसन का बल्ला बिल्कुल खामोश है। गुवाहाटी में हुए तीसरे मैच में भी वो फेल हुए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। राहत की बात ये है कि ईशान किशन शानदार फॉर्म में हैं और ऐसे में अगर टी20 वर्ल्ड कप में जरूरत पड़ती है तो वो अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

Sanju Samson
Sanju Samson

T20 WC 2026 में किस नंबर पर खेलेंगे तिलक वर्मा?

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले ही साफ कर दिया है कि तिलक वर्मा वापसी के बाद नंबर-3 पर खेलेंगे। फिलहाल इस स्थान पर ईशान खेल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में अगर संजू सैमसन के साथ-साथ तिलक वर्मा के बल्ले से भी नहीं निकलेंगे तो टीम इंडिया मैनेजमेंट के सामने बड़ी चुनौती आ सकती है। भारतीय फैंस तो यही दुआ करेंगे कि इस साल बिना एक भी मैच खेले सीधे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने जा रहे तिलक वर्मा वैसे ही बल्लेबाजी करें, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो ट्रॉफी डिफेंड करना मुश्किल हो सकता है।

Read More: Harry Brook: 11 चौके 9 छक्के... हैरी ब्रूक ने ODI क्रिकेट में दिखाया टी20 का तड़का, श्रीलंका के खिलाफ जड़ा शानदार शतक

IND vs NZ: हार के दबाव में न्यूजीलैंड ने खेला बड़ा दांव, टीम में शामिल किए गए तीन दिग्गज खिलाड़ी

अपने ही जाल में फंसा पाकिस्तान... अगर T20 वर्ल्ड कप खेलने से किया इंकार, बांग्लादेश की होगी टूर्नामेंट में एंट्री! समझिए पूरा गणित