T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। टीम के स्टार बल्लेबाज को अचानक सर्जरी करवानी पड़ी।
T20 World Cup 2026 से पहले टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़! इस स्टार खिलाड़ी को अचानक करवानी पड़ी सर्जरी
T20 World Cup 2026, Tilak Varma: टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। टीम के युवा स्टार बल्लेबाज को अचानक सर्जरी करवानी पड़ी। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मेन इन ब्लू को 2025 एशिया कप का खिताब जिताने वाले तिलक वर्मा हैं। तिलक को टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा बनाया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी। हालांकि अभी इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान तो नहीं हुआ, लेकिन तिलक को टीम में जगह मिलना लगभग कंफर्म था। तो आइए जानते हैं कि तिलक की सर्जरी और वापसी को लेकर ताजा अपडेट क्या है।
तिलक वर्मा की सर्जरी (T20 World Cup 2026)
दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि तिलक 7 जनवरी को सुबह राजकोट में तिलक के शरीर के निचले हिस्से में तेज दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। तिलक इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे थे, जिसके चलते वह हैदराबाद टीम के साथ राजकोट में मौजूद थे। BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि तिलक को गोकुल ले जाया गया, जहां जांच के बाद उनकी सर्जरी हुई।

तिलक की समस्या? (T20 World Cup 2026)
रिपोर्ट्स के हवाले से जांच और स्कैन में पता चला कि तिलक को टेस्टिकुलर टॉर्शन की दिक्कत थी। इसमें अचानक बहुत तेज दर्द होता है। हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने बगैर देरी किए सर्जरी की। विशेषज्ञों से सलाह ली गई थी और वो भी सर्जरी से सहमत थे।

कब होगी तिलक वर्मा की वापसी?
अब एक सवाल यह उठ रहा है कि तिलक वर्मा की वापसी कब होगी? बताया गया कि तिलक की सर्जरी सफल रही और अब वह ठीक हैं। फिलाहल मैदान पर वापसी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा ले पाते हैं या नहीं।
Read more: एमएस धोनी नेट वर्थ: जानिए करोड़ों कमाई का असली राज
VIDEO: उस्मान ख्वाजा को सिडनी में मिली यादगार विदाई, इंग्लैंड ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर; पत्नी हुई भावुक