Tilak Varma: पूरी टीम इंडिया हुई फ्लॉप लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अकेले शेर की तरह लड़े तिलक वर्मा, अंत में मिली हार

Tilak Varma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जहां भारतीय टीम फ्लॉप हुई वही तिलक वर्मा ने अंत तक लड़ाई की और एक अर्धशतक जड़ा।

iconPublished: 11 Dec 2025, 11:11 PM
iconUpdated: 11 Dec 2025, 11:22 PM

Tilak Varma fighting innings: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच न्यू चंडीगढ़ में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने हर विभाग में भारत को पछाड़ते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, लेकिन तिलक वर्मा ने अपने दमदार खेल से उम्मीदें जगाईं और अंत तक संघर्ष किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जब एक तरफ भारतीय बल्लेबाज लगातार पवेलियन लौटते गए, वहीं तिलक वर्मा भारत की तरफ़ से अकेले डटे रहे। उन्होंने इस फॉर्मेट में एक और यादगार पारी खेली और अपनी जुझारू बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता। तिलक (Tilak Varma) ने अर्धशतक जड़ा और अंतिम ओवर में जाकर आउट हुए।

Tilak Varma की जुझारू पारी

भारत की ओर से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दमदार खेल दिखाया। उन्होंने शुरुआत में पारी को संभाला और बाद में शानदार प्रहार करते हुए 34 गेंदों में 62 रनों की पारी खेल डाली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 5 छक्के निकले।

IMG 3075

हालांकि, दूसरे छोर पर उन्हें कोई ठोस सहयोग नहीं मिला। अक्षर पटेल ने 21 और जितेश शर्मा ने 27 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत की राह पर नहीं ले जा सके। नतीजतन भारत को 51 रनों से हार झेलनी पड़ी।

कैसा रहा मुकाबले का हाल

टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह निर्णय भारी पड़ गया। साउथ अफ्रीका ने आक्रामक शुरुआत की और क्विंटन डीकॉक ने 90 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय गेंदबाजी की कमर तोड़ दी। अन्य बल्लेबाजों के योगदान से उन्होंने 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में भारत की पूरी टीम तिलक वर्मा को छोड़ कोई विशेष प्रदर्शन नहीं कर सकी और 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह साउथ अफ्रीका ने मुकाबला आसानी से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन