रोहित शर्मा की बेटी के बर्थडे पर तिलक वर्मा ने लुटाया प्यार, शेयर कीं यादगार तस्वीरें; लिखा प्यारा नोट

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की प्यारी बेटी समायरा सात साल की हो गई हैं। तिलक वर्मा ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया।

iconPublished: 30 Dec 2025, 10:23 PM
iconUpdated: 30 Dec 2025, 11:34 PM

Tilak Varma Share Rohit Sharma's Daughter Birthday Post: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की बेटी समायरा ने अपना सातवां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए रोहित अपनी पत्नी रीतिका सजदेह और दोनों बच्चों समायरा और एक साल के बेटे अहान के साथ गुजरात के जामनगर स्थित प्रसिद्ध राधा-कृष्ण मंदिर पहुंचे।

परिवार की धार्मिक यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा, साथी क्रिकेटर तिलक वर्मा ने भी इस खास मौके का जश्न मनाया।

परिवार के साथ मंदिर गए रोहित शर्मा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान 'हिटमैन' काफी साधारण टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए थे। रोहित की इस सादगी ने जहां उनके चाहने वालों का दिल जीत लिया, वहीं कुछ इंटरनेट यूजर्स ने मंदिर जैसे धार्मिक स्थल पर उनके पहनावे (हाफ पैंट) को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया। हालांकि, उनके फैंस ने बचाव करते हुए इसे निजी पसंद और परिवार के साथ बिताया गया सुकून भरा पल बताया।

तिलक वर्मा ने लुटाया प्यार

रोहित शर्मा के करीबी और मैदान पर उनके छोटे भाई जैसे माने जाने वाले युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा ने भी समायरा पर जमकर प्यार लुटाया। तिलक ने इंस्टाग्राम पर समायरा के साथ कुछ बेहद खास और अनदेखी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे सैमी! मेरी छोटी बहन, तुम्हें हमेशा प्यार। तुम्हें अपने जीवन में पाकर मैं बहुत आभारी हूं।" तिलक के इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)

Rohit Sharma ने भी पोस्ट शेयर किया

खुद रोहित शर्मा ने भी बेटी के जन्मदिन पर एक खास संदेश साझा किया। उन्होंने दुनिया की सबसे गहरी खाई 'मारियाना ट्रेंच' का जिक्र करते हुए अपने प्यार की गहराई बयान की। रोहित ने लिखा कि वे समायरा से "मारियाना ट्रेंच तक और वापस आने जितना" प्यार करते हैं यानी बिना किसी सीमा के।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?