Tilak Varma Birthday Celebration: तिलक वर्मा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पूरी टीम के साथ नजर आए। इस दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक के बालों को खास ट्रीटमेंट दिया।
'तेरे बाल और अच्छे हो जाएंगे...', AUS सीरीज जीतने के बाद सूर्या एंड कंपनी ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया तिलक वर्मा का बर्थडे, VIDEO
Tilak Varma Birthday Celebration: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने शनिवार (08 नवंबर) को अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इसी दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 हुआ, जो बारिश के कारण बेनतीजा रहा। हालांकि तिलक को बर्थडे वाले दिन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल सकी थी।
वहीं अब बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किया। वीडियो में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़े ही खास अंदाज में तिलक के जन्मदिन का जश्न मनाया।

सूर्या ने तिलक के बालों की बढ़ाई शान (Tilak Varma)
वीडियो की शुरुआत में सूर्या एक ग्लास में कुछ लेकर दिखाई दिए और उन्होंने तिलक से कहा कि इससे तेरे बाल और अच्छे हो जाएंगे। इस पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने उनसे पूछा कि इसमें दही है क्या? तो सूर्या ने कहा 'नहीं।' फिर तिलक ने अपनी टी-शर्ट उतारी, जिसके बाद उनकी शानदार फिजीक देखकर कुछ शोर भी सुनने को मिला।
View this post on Instagram
फिर आगे सूर्या ने ग्लास में ली हुई चीज तिलक के सिर पर डाली। इसके बाद उनपर केक लगाया। इस दौरान टीम इंडिया के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ के लोग भी मौजूद रहे। इस मस्ती भरी वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
बेस्ट टीम के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन (Tilak Varma)
इस वीडियो को कैप्शन देते हुए तिलक वर्मा ने लिखा, "बेस्ट टीम के साथ अपना जन्मदिन मनाना, यादें बनाना और साथ मिलकर पलों को सेलिब्रेट करना।" वीडियो का कमेंट सेक्शन तिलक की बर्थडे विश से भरा हुआ नजर आया।

तिलक वर्मा भारत के व्हाइट बॉल सेटअप का हिस्सा (Tilak Varma)
गौरतलब है कि तिलक वर्मा भारतीय टीम में व्हाइट बॉल सेटअप का हिस्सा हैं, खासकर वह टी20 में ज्यादा एक्टिव हैं। अब तक उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 4 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। वनडे की 4 पारियों में तिलक ने 68 रन बनाए हैं।
वहीं टी20 इंटरनेशनल की 33 पारियों में उन्होंने 47.42 की औसत और 146.68 के स्ट्राइक रेट से 996 रन स्कोर किए, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।
IPL 2026 Auction: कब और कहां होगा अगले आईपीएल का ऑक्शन? तारीख और वेन्यू पर आया बड़ा अपडेट