Tilak Varma: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी कर रही भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने तिलक वर्मा को IND vs NZ टी20 सीरीज के शुरुआती मैचों से बाहर कर दिया है।
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका! न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 से बाहर हुए तिलक वर्मा
Tilak Varma Ruled Out: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के इन-फॉर्म बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गए हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्रेस रिलीज जारी कर इस खबर की पुष्टि करते हुए फैंस की चिंता बढ़ा दी है।
BCCI का ऑफिशियल अपडेट
BCCI ने एक बयान में साफ किया कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) सीरीज के पहले तीन मैचों (नागपुर, रायपुर और गुवाहाटी) में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बोर्ड ने कहा, "तिलक की उपलब्धता सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए बाद में तय की जाएगी। ये इस बात पर निर्भर करेगा कि वह अपनी ट्रेनिंग और स्किल फेज में कितनी सुधार दिखाते हैं।" फिलहाल, बोर्ड ने चोट की गंभीरता या ठीक होने में लगने वाले सही समय के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
Tilak Varma की हुई सर्जरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 साल के तिलक वर्मा (Tilak Varma) को पिछले बुधवार को बहुत ज्यादा दर्द होने पर राजकोट के गोकुल हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें टेस्टिकुलर टॉर्शन है, जिसके लिए तुरंत सर्जरी की जरूरत है। सर्जरी के बाद तिलक की हालत स्थिर है और उन्हें कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है।
IND vs NZ टी20 सीरीज शेड्यूल
- पहला टी20: 21 जनवरी (नागपुर)
- दूसरा टी20: 23 जनवरी (रायपुर)
- तीसरा टी20: 25 जनवरी (गुवाहाटी)
- चौथा टी20: 28 जनवरी (विशाखापत्तनम)
- पांचवां टी20: 31 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन