LSG के खिलाफ क्यों रिटायर्ड आउट हुए Tilak Varma? अब खुला राज हार्दिक पंड्या ने इस वजह से बुलाया वापस

मुंबई इंडियंस केTilak Varma लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रिटायर आउट हुए, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बने। मैच में हार के साथ इस फैसले पर फैंस और एक्सपर्ट्स ने नाराज़गी जताई।

iconPublished: 05 Apr 2025, 11:22 AM
iconUpdated: 05 Apr 2025, 11:23 AM

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का हार का सिलसिला जारी रहा है और उन्हें 04 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हैं। इस मुकाबले में वें 204 रनों का पीछा कर रहे थे जहाँ उनके स्टार युवा बल्लेबाज Tilak Varma के लिए दिन अच्छा नहीं रहा था।

वें जो अभी काफी अच्छे फॉर्म में थे कल उनके बल्ले से रन निकलने में काफी दिक्कत हो रही थी और इसी कारण वें तेज़ गति से रन नहीं बना पा रहे थे। उन्हें इस मुकाबले में अपनी खराब बल्लेबाज़ी के कारण 19वें ओवर में ही रिटायर आउट होना पड़ा था।

Tilak Varma का निराशाजनक प्रदर्शन:

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम 204 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। मुंबई ने पहले दो विकेट गवाए थे लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार यादव और नमन धीर के बीच विस्फोटक साझेदारी हुई थी। मुंबई इंडियंस ने 8 ओवर में 86 रन बना लिए थे जिसके बाद नमन धीर के आउट होने के बाद Tilak Varma इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए थे।

Image

Tilak Varma आने के बाद काफी कोशिश कर रहे थे लेकिन उनके बल्ले से शॉट्स निकलना ही बंद हो गया था और उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था। सूर्यकुमार यादव जब आउट हुए तो तिलक वर्मा 18 गेंदों में 17 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और हार्दिक पांड्या ने भी आते ही बाउंड्री मार दी थी।

चौथी बार आईपीएल के इतिहास में हुआ ऐसा:

मुंबई इंडियंस को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 29 रनों की जरुरत थी जहाँ इस ओवर में भी Tilak Varma से एक भी बाउंड्री नहीं लगा था। इसी कारण उन्होंने अंतिम गेंद से पहले रिटायर आउट होने का फैसला लिया था। वें इसी कारण आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं।

फैंस और एक्सपर्ट्स हुए नाराज़:

तिलक वर्मा के रिटायर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और एक्सपर्ट काफी नाराज़ नजर आ रहे थे। उनका मानना था कि तिलक वर्मा को रिटायर आउट नहीं होना चाहिए था ख़ास कर तब जब उनके बाद कोई हार्ड हीटर बचा भी नहीं था।

Read more:

KKR से बाहर निकलने के बाद ये खिलाड़ी कर रहे है आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन, इन्हें रिलीज कर अब शाहरुख खान को हो रहा होगा पछतावा

Follow Us Google News