Tilak Varma: एशिया कप के बीच तिलक वर्मा ने पिता को गिफ्ट की इलेक्ट्रिक कार, कीमत और टॉप स्पीड जानकर उड़ जाएंगे होश

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मैदान के बाहर भी बड़ा दिल दिखाया। उन्होंने अपने पिता को महिंद्रा XEV 9e इलेक्ट्रिक SUV गिफ्ट की है, जिसकी कीमत और और टॉप स्पीड जानकार हैरान हो जाएंगे।

iconPublished: 18 Sep 2025, 08:47 PM
iconUpdated: 18 Sep 2025, 08:57 PM

Tilak Varma gifted car to his father: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा इस समय एशिया कप 2025 में व्यस्त हैं और मैदान पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन मैदान से बाहर भी उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। तिलक ने अपने पिता को एक बेहद खास तोहफा दिया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

दरअसल, तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने हाल ही में अपने पिता को महिंद्रा XEV 9e इलेक्ट्रिक SUV गिफ्ट की है। इस लग्जरी गाड़ी की कीमत करीब 32 लाख रुपये तक जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक तिलक ने इसका ब्लैक कलर वेरिएंट खरीदा है, जिसे देखकर उनके पिता का चेहरा खुशी से खिल उठा।

Tilak Varma ने पिता को दिया ब्लैक कलर वेरिएंट

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने जो अपने पिताजी को महिंद्रा XEV 9e दी है उसकी एक्स-शोरूम कीमत 22.65 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 31.25 लाख रुपये तक जाती है। ऑन-रोड कीमत करीब 32 लाख रुपये पड़ती है। इस SUV को देश की प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ियों में गिना जाता है और अब यह तिलक वर्मा के पिता के गैराज की शान बन चुकी है।

Tilak Varma stands with three other individuals in a showroom. They are positioned in front of a black XEV 9e car. The individuals are dressed casually, with Tilak Varma wearing a white shirt and gray pants, and the others in various outfits including a peach dress and polo shirts.

SUV के दमदार फीचर्स

महिंद्रा XEV 9e अपने शानदार फीचर्स के कारण बेहद खास है। इसमें 12.3 इंच की ट्रिपल स्क्रीन, AR-HUD, इनफिनिटी रूफ, एंबिएंट लाइटिंग और 16-स्पीकर हरमन कार्डन डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, इसमें लेवल-2 ADAS, ड्राइवर और ऑक्यूपेंट मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और ऑटोपार्क जैसी हाई-टेक सुविधाएं मौजूद हैं।

Mahindra XEV 9e: Top 5 features, even your smartphone will be jealous - Electric Vehicles News | The Financial Express

पावर, परफॉर्मेंस और टॉप स्पीड

SUV में 79kWh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज पर 656 किलोमीटर की MIDC रेंज देती है। इसकी मोटर 210kW की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यही वजह है कि यह गाड़ी केवल 6.8 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 202 kmph है। वहीं, 175kW फास्ट चार्जर से इसे 20 से 80 प्रतिशत चार्ज करने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगता है।

Read more: Irfan Pathan: 'भारत की कई घरेलू टीमें...', एशिया कप के बीच इरफान पठान ने लगाई पाकिस्तान की क्लास; बयान वायरल

Asia Cup 2025 Group-B Qualification: अफगानिस्तान या बांग्लादेश, सुपर-4 में कौन बनाएगा जगह? जानिए पूरा समीकरण

Follow Us Google News