रोहित का चेला इंग्लैंड में की धरती पर उड़ा रहा अंग्रेजों की धज्जियां, 3 में से 2 मैचों में जड़ी सेंचुरी; VIDEO हो रहा वायरल

Tilak Varma: एक तरफ टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इन सबके बीच तिलक वर्मा अपनी संदिग्ध पारी से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

iconPublished: 25 Jul 2025, 02:09 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 11:34 PM

Tilak Varma Century in County Cricket: भारत के उभरते सितारे तिलक वर्मा इन दिनों इंग्लैंड में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ कई आईपीएल मैचों में शानदार पारियां खेली हैं। लेकिन अब वह इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में अपनी काबिलियत से अपनी पहचान बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने तीन काउंटी मैचों में दो शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी हैं।

आपको बता दें कि तिलक वर्मा इस समय इंग्लैंड में हैम्पशायर क्रिकेट टीम के लिए काउंटी मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अपना पहला मैच एसेक्स क्रिकेट टीम के खिलाफ और दूसरा मैच वॉर्सेस्टरशायर क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तिलक वर्मा नॉटिंघमशायर क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना तीसरा काउंटी मैच खेल रहे हैं।

तिलक ने की जुझारू पारी

तिलक वर्मा की 112 रनों की जबरदस्त पारी ने हैम्पशायर को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन जब तिलक बल्लेबाजी करने आए, तब टीम पर काफी दबाव था। लेकिन 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने समझदारी और हिम्मत से खेलते हुए टीम को संभाल लिया।

Tilak Varma Century in County Cricket for Hampshire Team against Nottinghamshire Worcestershire Essex

तिलक वर्मा ने तीन अहम साझेदारियां निभाईं। निक गुबिन्स के साथ 42 रन, बेन ब्राउन के साथ 58 रन और सबसे बड़ी साझेदारी फेलिक्स ऑर्गन के साथ 126 रन की रही। इस दमदार बैटिंग की वजह से हैम्पशायर फॉलो-ऑन से बच गया और दिन का खेल खत्म होने तक टीम 61 रनों की बढ़त ले चुकी थी।

Tilak Varma का वायरल वीडियो

तिलक वर्मा की बल्लेबाजी का एक वीडियो काउंटी चैंपियनशिप के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल्स पर शेयर किया गया है, जो वायरल हो चुका है। वीडियो में तिलक के क्लासिक ड्राइव्स, शांत फुटवर्क और शानदार शॉट्स को देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं।

हैम्पशायर के लिए तिलक वर्मा का प्रदर्शन

तिलक वर्मा हैम्पशायर के लिए अब तक अपना तीसरा मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक हैम्पशायर के लिए 78.75 के औसत से 315 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

100 रन बनाम एसेक्स (पहला मैच)

56 रन और 47 रन बनाम वॉर्सेस्टरशायर (दूसरा मैच)

112 रन बनाम नॉटिंघमशायर (तीसरा मैच)

Read More Here:

VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News