'तिलक इंतजार कर सकते हैं...' एशिया कप से पहले ही कटा युवा बल्लेबाज का पत्ता, दिग्गज ने की इस खिलाड़ी की तरफदारी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 शुरू होने में अब हफ्ते भर से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में क्रिकेट दिग्गजों और फैंस ने टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Sep 2025, 02:29 PM
iconUpdated: 03 Sep 2025, 02:47 PM

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद कैफ ने एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम के बारे में बात की और इस दौरान उन्होंने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को लेकर बड़ी बात बोल डाली। उनकी बातों को सुनकर ऐसा लग रहा था कि एशिया कप शुरू होने से पहले ही तिलक का पत्ता टीम से कट चुका है।

Asia Cup 2025 का शुभारंभ 9 सितंबर से हो रहा है और भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। इस बार भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती दिखेगी। गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर और प्लेइंग इलेवन क्रिकेट एक्सपर्ट्स के लिए नया चर्चा का विषय बना हुआ है।

मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन का किया समर्थन

कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, "संजू सैमसन आईपीएल के टॉप 10 सिक्स-हिटर्स में शामिल हैं। मिडिल ओवर्स में जब राशिद खान जैसे गेंदबाज गेंदबाजी करेंगे, तब सैमसन से बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं हो सकता। वह सीधे मैदान के ऊपर से छक्के लगाने की क्षमता रखते हैं।"

Asia Cup Playing XI
Asia Cup Playing XI

तिलक वर्मा को कही ड्रॉप करने की बात

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ इस साल घरेलू सीरीज में सैमसन का बल्ला नहीं चला, लेकिन कैफ मानते हैं कि अनुभव के आधार पर उन्हें तिलक वर्मा से पहले चुना जाना चाहिए। कैफ ने कहा, "अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। नंबर-3 पर तिलक वर्मा युवा खिलाड़ी हैं और वह इंतजार कर सकते हैं। संजू अनुभवी बल्लेबाज हैं और उन्हें लगातार मौके मिलें तो भारत को फायदा होगा। आने वाले छह महीने बाद वर्ल्ड कप है और सैमसन इस मौके के हकदार हैं।"

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Read More: कोच के बाद अब कप्तान संजू सैमसन की बारी, राजस्थान रॉयल्स पर छाए संकट के बादल; अब किस खिलाड़ी का चलेगा टीम पर राज?

IND vs PAK Ticket: एशिया कप में भारत-पाक मैच के लिए सस्ते में खरीदें टिकट, ऑफर में एक के साथ 2 मैच फ्री

'उसने मेरे प्यार का खून का किया...', Mohammed Shami के बर्थडे पर हसीन जहां को ये पोस्ट हुआ वायरल, शमी पर खुलकर निकाली भड़ास

Follow Us Google News