Tilak Varma: रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को अब कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। अगर उनका फॉर्म जारी रहा, तो वे टेस्ट क्रिकेट में साई सुदर्शन की जगह ले सकते हैं।
रोहित शर्मा का चेला इंग्लैंड में बिखेर रहा जलवा, अब करने वाला है कप्तानी? साई सुदर्शन का टीम से कटा पत्ता!

Table of Contents
Tilak Varma: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत के लिए तीसरे नंबर के बल्लेबाज की तलाश अब भी जारी है। इस स्थान के लिए टीम इंडिया पहले ही कई खिलाड़ियों को मौका दे चुकी है।
इसी दौरान, रोहित शर्मा की कप्तानी में उभरते हुए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी इंग्लैंड में मौजूद हैं और काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसका उन्हें इनाम मिला है। अब तिलक वर्मा को दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया है।
Tilak Varma को मिली साउथ जोन की कप्तानी
हैदराबाद की ओर से घरेलू क्रिकेट में नाम कमाने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) को रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस से आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। अब उन्हें 2025 दलीप ट्रॉफी सीज़न के लिए साउथ जोन की कमान सौंपी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम प्रबंधन ने उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। टीम में नारायण जगदीशन, देवदत्त पडिक्कल, विजयकुमार व्यश्क और साई किशोर जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो साउथ जोन को मजबूती प्रदान करेंगे।
साई सुदर्शन का कट सकता है पत्ता
तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने खेले गए 3 मुकाबलों की 4 पारियों में कुल 315 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल है। अगर तिलक वर्मा इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर में उन्हें साई सुदर्शन की जगह मौका मिल सकता है।
जोनल फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट
दलीप ट्रॉफी एक बार फिर अपने पुराने प्रारूप में लौट आई है, जहां इस बार छह जोनल टीमें टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी। पिछले साल यह घरेलू सीज़न ओपनर प्रतियोगिता इंडिया ए, बी, सी और डी जैसी चार टीमों के बीच खेली गई थी, लेकिन इस बार यह प्रतिष्ठित फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट अपने पारंपरिक जोनल फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है
साउथ जोन का 2025 सीजन के लिए स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उपकप्तान), तनमय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, एन जगदीशन, त्रिपुराना विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैश्याक, निधीश एमडी, रिकी भुई, बैसिल एनपी, गुर्जपनीत सिंह, स्नेहल कौठांकर
Mohammed Siraj और जो रूट की टक्कर में टूटी सिराज की कीमती चीज, हो गया बड़ा नुकसान?
Virat Kohli ही हैं बेंगलुरु भगदड़ के असली जिम्मेदार? एक्टिविस्ट ने की पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग