Afghanistan: पाकिस्तान के हमले में 3 अफगानी क्रिकेटर्स ने गंवाई जान, फजलहक ने जताया दुख; पाक के साथ ट्राई सीरीज से वापस लिया नाम

Afghanistan Cricketer Martyred In Pakistan Attack: पाकिस्तान के हमले में अफगानिस्तान के 3 क्रिकेटर्स ने जान गंवा दी। अफगानिस्तान बोर्ड की तरफ से इसकी जानकारी साझा की गई।

iconPublished: 18 Oct 2025, 10:00 AM

Afghanistan Cricketer Martyred In Pakistan Attack: पाकिस्तान के हमले में तीन अफगानिस्तानी क्रिकेटर्स ने अपनी जान गंवा दी। पक्तिका प्रांत में हुए हमले पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दुख जाहिर किया गया। इसके अलावा अफगानिस्तान नेशनल टीम के खिलाड़ी फजलहक फारूकी ने भी दुख जताया। इस घटना के बाद अफगानिस्तान ने नंबर के आखिर में होने वाली ट्र्र्राई सीरीज से नाम वापस ले लिया, जिसमें पाकिस्तान शामिल था।

अफगान बोर्ड की तरफ से शनिवार (18 अक्टूबर) को बताया गया कि बोर्ड पकटिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुख और शोक व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तानी शासन के जरिए किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया।

इन 3 क्रिकेटर्स ने गंवाई जान (Afghanistan)

आगे कहा गया कि हमले में तीन खिलाड़ी कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून ने जान गंवाई। इसके साथ 5 अन्य देशवासी शहीद हुए और बाकी 7 घायल हुए। तीनों क्लब लेवल के क्रिकेटर थे।

सभा में निशाना बनाया गया (Afghanistan)

बोर्ड ने आगे कहा, "खिलाड़ी पहले एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के लिए पक्तिका प्रांत की राजधानी शाराना गए थे। उरगुन लौटने पर, एक सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया।"

ट्राई सीरीज से वापस लिया नाम (Afghanistan)

अफगानिस्तान को 17 नवंबर से पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ ट्राई सीरीज खेलनी थी। अब हमले के बाद बोर्ड ने ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया।

बोर्ड ने कहा, "इस दुखद घटना के जवाब और पीड़ितों के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ आगामी ट्राई टी-20 सीरीज में हिस्सा लेने से हटने का फैसला लिया, जो नवंबर के अंत में खेली जानी है।"

अफगानी क्रिकेटर्स का आया रिएक्शन

पाकिस्तान के हमले पर अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान राशिद खान ने दुख जाहिर किया। इसके अलावा उन्होंने बोर्ड के ट्राई सीरीज से नाम वापस लेने वाले फैसले का सम्मान किया।

वहीं टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने इस घटना पर दुख जताया। इसके अलावा अफगानिस्तान ने तमाम क्रिकेटर्स का इस घटना पर रिएक्शन आया।

Read more: Mohammed Shami: अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी को दिया जवाब, भारतीय गेंदबाज ने सिलेक्शन कमेटी पर उठाया था सवाल

'कहना मुश्किल है...', रोहित-विराट के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी, आपके लिए जानना जरूरी

Yusuf Pathan: यूसुफ पठान ने मस्जिद के अंदर खड़े होकर शेयर की तस्वीरें, BJP ने बताया मंदिर; जानें पूरा माजरा