बिना किसी PR टीम और एजेंसी के करोड़ों दिलों में छाया है Team India का ये खिलाड़ी, अब तक खेल चुका है 121 वनडे मैच

टीम इंडिया (Team India) का चाहे कोई भी खिलाड़ी हो हर खिलाड़ी के पास अपनी एक किया टीम और बड़ी-बड़ी एजेंसियां होती है जो उनके हित में काम करती है

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 21 Apr 2025, 01:12 PM
iconUpdated: 21 Apr 2025, 01:13 PM

टीम इंडिया (Team India) का चाहे कोई भी खिलाड़ी हो हर खिलाड़ी के पास अपनी एक किया टीम और बड़ी-बड़ी एजेंसियां होती है जो उनके हित में काम करती है इनका काम होता है की खिलाड़ी की छवि और उनकी प्रतिष्ठा को बेहतर बनाए रखें ताकि वह लोगों के साथ और लोग उनके साथ हमेशा जुड़ाव महसूस करें।

पर इस वक्त टीम इंडिया में एक ऐसा भी खिलाड़ी मौजूद है जिसके लिए ना ही तो कोई पिया टीम काम करती है और ना ही कोई ऐड एजेंसी इसके बावजूद भी यह खिलाड़ी आज भारत के करोड़ों लोगों के दिलों पर छाया हुआ है जिसे 100 से भी ज्यादा वनडे मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

Team India: बिना किसी PR के छाया ये खिलाड़ी

Team India

हम यहां टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं धाकड़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार है जो भले ही इस वक्त काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन बिना किसी पीआर टीम या एजेंसी के इस खिलाड़ी ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने भारत के लिए कई मौके पर ऐसे ऐसे कारनामे किए हैं जहां तक कोई भी खिलाड़ी आज तक नहीं पहुंच पाया है।

फिर चाहे वह आईपीएल हो या फिर भारत की जर्सी में कमाल करने की बात। दोनों ही मौके पर भुवनेश्वर हमेशा सुपरहिट साबित हुए हैं। इसके बावजूद भी वह अपनी नेशनल टीम से कई सालों से बाहर चल रहे हैं और अब केवल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में सक्रिय नजर आते हैं।

खेल चुका है 121 वनडे

भुवनेश्वर कुमार ने 22 साल की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और अपने डेब्यू मैच से ही भारत (Team India) के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो गए। उसके बाद इस खिलाड़ी ने भारत की जर्सी में 121 वनडे मैच में 141 विकेट लेने का काम किया है। भुवनेश्वर कुमार ने कई मौके पर जरूरत पड़ने पर अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में से भी तहलका मचाया है। इस खिलाड़ी के नाम टेस्ट फॉर्मेट में तीन और वनडे में एक हाफ सेंचुरी दर्ज है जो आगे भी इस तरह के कारनामे करने की क्षमता रखते हैं।

Read Also: IPL में केवल पानी पिलाते नजर आए 3 विदेशी खिलाड़ी, अब तक एक मैच भी खेलने का नही मिला मौका!

Follow Us Google News