Asia Cup 2025 के शेड्यूल रिलीज होने के साथ एक बात साफ हो गई कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
'IND-PAK मैच नहीं होना चाहिए...' एशिया कप 2025 का शेड्यूल रिलीज होते ही कोच गौतम गंभीर का VIDEO हुआ वायरल

Table of Contents
IND-PAK, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर शनिवार, 26 जुलाई को पीसीबी और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बड़ा एलान किया। उन्होंने घोषणा की एशिया कप 2025, 9 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। थोड़ी ही देर बाद एशिया कप का पूरा शेड्यूल रिलीज हो गया।
शेड्यूल रिलीज होते ही फैंस की नजर भारत-पाकिस्तान (IND-PAK) मुकाबले पर गई, जो 14 सितंबर को होने वाला है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट गया। इस बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा जिसमें उन्होंने कहा था कि जब तक भारत-पाकिस्तान (IND-PAK) के बीच आतंकवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता दोनों देशों के बीच किसी भी तरह का कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए।

गौतम गंभीर का पुराना वीडियो वायरल
शनिवार, 26 जुलाई को जब एशिया कप 2025 का शेड्यूल रिलीज हुआ तो 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखकर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। गौतम गंभीर ने ABP News से बातचीत के दौरान कहा था, 'मेरी पर्सनल राय 'नहीं'। जब तक भारत-पाकिस्तान (IND-PAK) के बीच आतंकी हमले रुक नहीं जाते भारत-पाकिस्तान के बीच कुछ भी नहीं खेला जाना चाहिए।'
Gautam Gambhir – "India shouldn't play against Pakistan even in ICC events."
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) July 26, 2025
This was his stand 3 months ago. Let's see if he boycotts the Asia Cup this time.
pic.twitter.com/qu8n8qZYVS
❗Gautam Gambhir: "India shouldn't PLAY against Pakistan, even in ICC events, until terrorism ends."
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 6, 2025
— Do you AGREE with him...? pic.twitter.com/AuzvLCrzjz
BCCI और सरकार करेगी फैसला: गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'मैने पहले भी कहा है कोई क्रिकेट मैच या बॉलीवुड या कोई अन्य बातचीत भारतीय सैनिकों और नागरिकों की जान से बढ़कर नहीं है। मैच होते रहेंगे, फिल्में बनती रहेंगी, गायक गाते रहेंगे पर अपने परिवार के लोगों को खोने से बढ़कर कुछ नहीं।' हालांकि गंभीर ने आगे ये भी कहा कि भारत-पाकिस्तान (IND-PAK) के बीच मुकाबला होगा या नहीं ये मैं तय नहीं कर सकता। ये भारतीय सरकार और बीसीसीआई का फैसला है। सरकार और बोर्ड ये तय करेगा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने हैं या नहीं।
Asia Cup 2025 Schedule announced | India to face Pakistan on 14th September, 2025.
— ANI (@ANI) July 26, 2025
India, Pakistan, UAE, Oman in Group A
Bangladesh, Sri Lanka, Afghanistan, and Hong Kong in Group B pic.twitter.com/bZVUzHwVAw
कब होगा IND-PAK का मैच?
एशिया कप 2025 का शेड्यूल रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस ने बीसीसीआई और भारत सरकार को जमकर कोसना शुरू कर दिया। शेड्यूल के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा।