नहीं हो पाएगी संजू सैमसन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड, सामने आई बड़ी वजह

IPL 2026 से पहले संजू सैमसन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड डील की चर्चाएं जोरों पर हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डील फिलहाल अटक गई है

iconPublished: 07 Aug 2025, 10:05 PM

Sanju Samson Trade Deal: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का ट्रेड विंडो काफी समय पहले खुल चुका है, लेकिन अब तक ज़्यादा हलचल देखने को नहीं मिली है। बीते कुछ महीनों से ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) संजू सैमसन को अपने खेमे में लाने की कोशिश कर रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, संजू सैमसन (Sanju Samson) और उनकी मौजूदा टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

हालांकि इन तमाम रिपोर्ट्स के बावजूद अब तक इस डील पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बताया जा रहा है कि CSK मैनेजमेंट ने एक प्रस्ताव रखा था, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने मानने से इनकार कर दिया। यही वजह है कि यह डील अधर में लटक गई है।

Sanju Samson की डील पर लगा ब्रेक?

संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर चेन्नई की दिलचस्पी कोई नई बात नहीं है। बीते सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कुछ फैसलों से सैमसन की नाराजगी की खबरें सामने आई थीं, और तभी से चर्चा है कि वे किसी दूसरी फ्रेंचाइज़ी में जाने को लेकर सोच सकते हैं। वहीं, CSK मैनेजमेंट की नजर लंबे समय से एक मैच विनर विकेटकीपर बल्लेबाज़ पर रही है।

Image

लेकिन इस डील को लेकर जो सबसे बड़ी अड़चन सामने आ रही है, वो है चेन्नई की ट्रेड पॉलिसी। CSK का मैनेजमेंट अपनी कोर टीम को लेकर हमेशा से बेहद लॉयल रहा है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चेन्नई ने संजू के बदले शिवम दुबे या रविचंद्रन अश्विन जैसे नाम ऑफर किए थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि CSK अपने किसी भी अहम खिलाड़ी को छोड़ने के पक्ष में नहीं है।

Image

नीलामी ही आखिरी रास्ता?

अगर यह ट्रेड डील आगे नहीं बढ़ती है, तो CSK के पास संजू को टीम में लाने का एकमात्र रास्ता आईपीएल 2026 की मेगा ऑक्शन ही होगी। लेकिन वहां भी राह आसान नहीं होगी, क्योंकि संजू सैमसन की कीमत ₹20 करोड़ के पार जा सकती है। 2025 में उन्हें राजस्थान ने ₹18 करोड़ में रिटेन किया था, और उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए अगली नीलामी में उनके पीछे कई टीमें दौड़ सकती हैं।

Read more: 42 महीने का बैन समाप्त, टेस्ट क्रिकेटर की 39 साल में वापसी; हो गया इमोशनल

THE GREAT KHALI EXCLUSIVE INTERVIEW: जब पहली बार विराट कोहली से मिले थे खली, SPORTS YAARI से खास बातचीत में किया खुलासा

Follow Us Google News