Asia Cup 2025: पाकिस्तान की लगने वाली है 'लंका', ICC बड़ा एक्शन लेने के लिए तैयार; जानें पूरा माजरा

Asia Cup 2025: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने के लिए तैयार दिख रहा है। पाकिस्तान अब तक टूर्नामेंट में तमाम नियमों का उल्लंघन कर चुका है।

iconPublished: 19 Sep 2025, 12:50 AM
iconUpdated: 19 Sep 2025, 12:52 AM

ICC Set To Take Action Against Pakistan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान की तरफ से की गई तमाम नौटंकियों के बाद अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) उन पर बड़ी कार्रवाई करने को तैयार दिख रहा है। पाकिस्तान की तरफ से यूएई के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी लीग मैच को शुरू करवाने में देरी की गई थी।

पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में एक या दो नहीं बल्कि कई नियमों का उल्लंघन किया। मैच रेफरी को हटाने के विरोध में पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से यूएई के मैच में देरी की गई थी।

मैच से पहले ICC ने PCB को भेजा था मेल (Asia Cup 2025)

आईसीसी ने बुधवार को होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक ई-मेल भेजा, जिसमें खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के एरिया (PMOA) प्रोटोकॉल के "कई उल्लंघनों" और "कदाचार" का हवाला दिया गया।

Asia Cup 2025 Pakistan

टूर्नामेंट के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को पत्र लिखकर कहा है कि बोर्ड मैच के दिन बार-बार पीएमओए उल्लंघन का दोषी है। पीसीबी को यह मेल मिल गया है।

चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने किया उल्लंघन (Asia Cup 2025)

बताया गया कि कई चेतावनियों के बावजूद पाकिस्तान ने मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को टॉस से पहले पाइक्रॉफ्ट, अपने मुख्य कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा के बीच हुई बैठक को फिल्माने की अनुमति देकर नियमों का उल्लंघन किया। आईसीसी ने साफ कर दिया था कि मीडिया मैनेजर को ऐसी मीटिंग में हिस्सा लेने से रोका गया है।

आईसीसी ने पीसीबी के साथ 15 सितम्बर को टॉस से संबंधित मामले को सुलझाने में मदद के लिए सहमति व्यक्त की। एंडी पाइक्रॉफ्ट कल के मैच के टॉस से पहले टीम के कप्तान और मैनेजर से मिलेंगे।

Asia Cup 2025 Pakistan

टूर्नामेंट के सूत्र ने कहा, "इसका उद्देश्य टॉस के समय वक्त होने वाली किसी भी खेदजनक गलतफहमी या गलत संचार को खत्म करना था। पीसीबी अपने मीडिया मैनेजर को बैठक में लेकर आया और आग्रह किया कि वह बातचीत के दौरान मौजूद रहें।"

ICC ने PCB मैनेजर को एंट्री देने से किया था इनकार (Asia Cup 2025)

मीडिया मैनेजर को आईसीसी के एंटी करप्शन मैनेजर ने एंट्री देने से मना कर दिया, क्योंकि वह अपना मोबाइल फोन पीएमओए में ले जाना चाहते थे, जो कड़े नियमों के खिलाफ है।

सूत्र ने बताया कि पीसीबी ने धमकी दी थी कि यदि मीडिया मैनेजर को मैच में आने की अनुमति नहीं दी गई तो वह मैच से हट जाएगा और फिर बातचीत को (बिना ऑडियो के) फिल्माने पर जोर दिया, जो "पीएमओए नियमों का और उल्लंघन" था।

आईसीसी ने व्यक्त किया खेद (Asia Cup 2025)

विश्व संस्था ने पीसीबी की उस मीडिया रिलीज पर भी आपत्ति जताई जिसमें दावा किया गया था कि पाइक्रॉफ्ट ने "माफी मांगी है", जबकि वास्तव में उन्होंने केवल गलतफहमी पर खेद व्यक्त किया था।

Read more: Mohammad Nabi: एशिया कप में मोहम्मद नबी का कमाल... 6 छक्के और सबसे तेज फिफ्टी लगाने का कायम कर दिया रिकॉर्ड

6,6,6,6,6... मोहम्मद नबी ने आखिरी ओवर में लूटी महफिल, 32 रन खर्च कर श्रीलंकाई स्पिनर की हुई बत्ती गुल

Follow Us Google News