The Ashes 2025-26 Boxing Day Test: एशेज 2025-26 का चौथा टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट रहा। यह मुकाबला सिर्फ 2 दिन में ही समाप्त हो गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया पर बड़े नुकसान का खतरा मंडराया।
Boxing Day Test: सिर्फ 48 घंटे में खत्म हुआ मैच, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को लगेगा 60 करोड़ का 'चूना'; जानें कैसे?
The Ashes 2025-26 Boxing Day Test: एशेज 2025-26 का चौथा मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) रहा। क्रिकेट प्रेमी हर साल बॉक्सिंग डे टेस्ट के देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं, लेकिन इस बर यानी 2025 का बॉक्सिंग डे टेस्ट सिर्फ 48 घंटो यानी 2 दिन के अंदर खत्म हो गया। मुकाबला जल्दी खत्म होने के बाद कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 60 करोड़ से ज्यादा नुकसान होने का खतरा मंडराने लगा है।
बता दें कि मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। इस मैदान में करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के दोनों ही लोग भारी संख्या में मैच देखने के लिए स्टैंड्स में पहुंचे थे।

तीसरा दिन था सोल्ड आउट (Boxing Day Test)
मुकाबले का तीसरा दिन भी सोल्ड आउट था यानी तीसरे दिन के सारे टिकट बिक गए थे। लेकिन, मुकाबला तीसरे दिन तक पहुंच ही नहीं सका। मुकाबला दो दिन के भीतर 852 गेंदों में ही खत्म हो गया था।
पहले ही दिन गिर गए थे 20 विकेट (Boxing Day Test)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि पहले दिन 20 विकेट गिरता देख उन्हें ठीक तरह से नींद नहीं आई थी। SEN रेडियो पर उन्होंने कहा, "एक फैन के रूप में टेस्ट क्रिकेट देखना जितना रोमांचक, आकर्षक और आनंददायक था, हम चाहते हैं कि यह और ज्यादा वक्त तक चले।

CEO ने आगे कहा, "मैं सीधे शब्दों में कहूं तो, छोटे टेस्ट मैच बिजनेस के लिए अच्छे नहीं होते। इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। इसलिए मैं बल्ले और गेंद के बीच थोड़ा बेहतर संतुलन देखना चाहूंगा। मुझे लगा कि कल का मैच थोड़ा गेंद के पक्ष में रहा। बल्लेबाजों का भी इसमें कुछ योगदान है।"
मुकाबले का हाल (Boxing Day Test)
बात करें मुकाबले की, तो ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 152 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद इंग्लिश टीम तो अपनी पहली पारी में सिर्फ 110 रन पर ही सिमट गई। फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 132 रन बनाए। इसके बाद रन चेज के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 178 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
SA20: सिर्फ एक कैच पकड़कर फैन ने जीती 1 करोड़ से ज्यादा की रकम, आप भी ले सकते हैं हिस्सा; जानें कैसे