Test XI of 2025: ऑस्ट्रेलिया ने किया साल की बेस्ट 11 का ऐलान, स्मिथ-कमिंस और सिराज को नहीं मिली जगह; राहुल-गिल सहित ये खिलाड़ी शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2025 की बेस्ट टेस्ट XI का ऐलान कर दिया है, जिसमें पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और मोहम्मद सिराज जैसे बड़े नामों को जगह नहीं मिली है।

iconPublished: 30 Dec 2025, 01:21 PM
iconUpdated: 30 Dec 2025, 01:35 PM

Cricket Australia announced Test XI of 2025: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2025 के टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट ने क्रिकेट फैंस को चौंकाया है, क्योंकि इसमें ऑस्ट्रेलिया के दो सबसे बड़े नाम—कप्तान पैट कमिंस और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को जगह नहीं मिली है। ये दोनों खिलाड़ी लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की रीढ़ माने जाते रहे हैं।

कमिंस जहां ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट कप्तान हैं, वहीं स्टीव स्मिथ ने 2025 में बल्ले के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली थी। इसके बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस साल की बेस्ट टेस्ट XI से दोनों का बाहर होना चयन को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Test XI of 2025: कमिंस–स्मिथ नहीं, इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिला मौका

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 2025 की टेस्ट बेस्ट XI में ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन इनमें कमिंस और स्मिथ का नाम नहीं है। टीम में मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और स्कॉट बोलैंड को जगह दी गई है।

Australia Day: Steve Smith and Pat Cummins call for date to be changed | The Australian

स्टार्क और बोलैंड ने अपनी घातक गेंदबाजी से साल भर बल्लेबाजों को परेशान किया, जबकि ट्रेविस हेड ने अहम मौकों पर तेज रन बनाकर मैच का रुख बदला। विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी को उनकी निरंतरता का इनाम मिला है।

Test XI of 2025: भारत से तीन खिलाड़ियों की दमदार एंट्री, सिराज गए नजरअंदाज

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस टेस्ट XI में भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। केएल राहुल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह ने अपनी जगह पक्की की है। केएल राहुल और शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लगातार रन बनाए, जबकि जसप्रीत बुमराह साल 2025 में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिने गए।

इसके अलावा रवींद्र जडेजा को टीम का 12वां खिलाड़ी चुना गया है, जो जरूरत पड़ने पर प्लेइंग XI में शामिल हो सकते हैं। वही मोहम्मद सिराज ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद इस प्लेइंग 11 में उन्हें मौका नहीं मिला है।

Test XI of 2025: टेंबा बावुमा बने कप्तान, इंग्लैंड–दक्षिण अफ्रीका का दबदबा

इस टेस्ट XI (Test XI of 2025) की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के टेंबा बावुमा को सौंपी गई है। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका से स्पिनर साइमन हार्मर को भी टीम में जगह मिली है। वहीं इंग्लैंड से जो रूट और बेन स्टोक्स को चुना गया है। जो रूट का अनुभव और स्टोक्स की ऑलराउंड क्षमता टीम को संतुलन प्रदान करती है।

Temba Bavuma sets the field on the fifth morning, India vs South Africa, 2nd Test, Guwahati, 5th day, November 26, 2025

Test XI of 2025: टीम में किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस टेस्ट XI में ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और ट्रेविस हेड को दी गई है। नंबर तीन पर जो रूट जबकि नंबर चार पर शुभमन गिल को रखा गया है। मिडिल ऑर्डर में बेन स्टोक्स और टेंबा बावुमा टीम को मजबूती देंगे। गेंदबाजी आक्रमण की कमान मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह और स्कॉट बोलैंड संभालेंगे, जबकि टीम में एकमात्र स्पिनर के तौर पर साइमन हार्मर को शामिल किया गया है।

Read more: WPL 2026 से पहले गुजरात जायंट्स की कप्तान का हुआ ऐलान, वर्ल्ड चैंपियन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

T20 World Cup 2026 से पहले विश्व विजेता टीम पर मंडराया संकट, दो स्टार गेंदबाजों की चोट ने मचाई खलबली