'सुनिश्चित करो कि तुम...' टेंबा बावुमा ने बताया, टीम इंडिया को हराने के लिए केन विलियमसन ने दी खास सलाह

Temba Bavuma vs India: टेंबा बावुमा ने बताया कि भारत को हराने के लिए केन विलियमसन ने उन्हें कुछ ख़ास सलाह दी है जिसका इस्तेमाल वे इस सीरीज में करने वाले है।

iconPublished: 13 Nov 2025, 11:44 PM
iconUpdated: 13 Nov 2025, 11:54 PM

Temba Bavuma on getting tips from kane Williamson: साउथ अफ्रीका की टीम। सीरीज से पहले प्रोटियाज कप्तान टेंबा बावुमा ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन से मुलाकात के दौरान मिली एक खास सलाह का खुलासा किया है। बावुमा ने मज़ाकिया अंदाज़ में बताया कि जब उन्होंने विलियमसन से पूछा कि भारत को उनकी सरज़मीं पर हराने का राज़ क्या है?

इसके जवाब में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने मुस्कुराते हुए बस इतना कहा "सुनिश्चित करो कि तुम टॉस जीतो!" बावुमा ने हंसते हुए कहा कि इसके बाद से उन्होंने "कॉइन टॉस" की प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि भारत जैसी टीम को हराने के लिए सिर्फ किस्मत नहीं, बल्कि शानदार क्रिकेट खेलना ही असली कुंजी है।

विलियमसन की सलाह में छिपा था गहरा संदेश

केन विलियमसन की यह सलाह जितनी हल्की-फुल्की लगी, उतनी ही गंभीर भी थी। 2024 में न्यूजीलैंड भारत को उसके घर में 3-0 से हराने वाली एकमात्र टीम बनी थी। न्यूजीलैंड ने उस सीरीज में तीन में से दो बार टॉस जीते और पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच पर नियंत्रण बनाया।

Kane Williamson steps down as New Zealand Test captain, Tim Southee to take over - India Today

बावुमा (Temba Bavuma) ने बताया, “मैं कुछ महीने पहले एक अवॉर्ड फंक्शन में केन से मिला था। मैंने उनसे कुछ टिप्स मांगे, लेकिन उन्होंने ज़्यादा कुछ नहीं बताया… बस इतना कहा कि ‘सुनिश्चित करो कि तुम टॉस जीतो।’ तभी से मैं सिक्का उछालने की प्रैक्टिस कर रहा हूं।”

भारत में जीतना किसी पहाड़ चढ़ने जैसा

टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) अच्छी तरह जानते हैं कि भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता। यहां की स्पिन फ्रेंडली पिचें, स्थानीय परिस्थितियाँ और भारतीय बल्लेबाजों की समझ सब मिलकर विदेशी टीमों के लिए बड़ी चुनौती बन जाती हैं। बावुमा ने कहा, “जब आप भारत आते हैं, तो आपको पहले से पता होता है कि वे किस तरह के सवाल पूछेंगे गेंदबाजी से और बल्लेबाजी से। हमारे हिसाब से तैयारी अच्छी रही है, अब बस मैदान पर प्रदर्शन करने की बारी है।”

Temba Bavuma is happy on his first day as South Africa's Test captain | ESPNcricinfo.com

Temba Bavuma ने बताई पूरी है तैयारी

बावुमा (Temba Bavuma) ने आगे कहा कि भारत को हराने के लिए हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका से आगे बढ़कर योगदान देना होगा। उन्होंने कहा, “आपको कुछ खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो मैच बदल दें। जैसे एडन (मार्कराम) ने फाइनल में हमारे लिए किया था या कगिसो (रबाडा) ने गेंद से। भारत जैसी टीम के खिलाफ उन्हीं पलों की जरूरत होती है।”

Ashes: इंग्लैंड पर मंडराया बड़ा खतरा, एक और गेंदबाज चोटिल होकर हो सकता है बाहर; वापसी के दौरान लगी चोट

IND A vs SA A 1st ODI: ऋतुराज गायकवाड़ की शतक से भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दी मात, पहले मुकाबले में पड़े भारी

IPL 2026 Trade: शार्दुल ठाकुर के बाद शुभमन गिल की टीम के घातक ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस ने किया ट्रेड, 5 साल बाद टीम में हुई वापसी