Temba Bavuma: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया था। इस टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेम्बा बावुमा के कद पर कमेंट करते हुए 'बौना' कहा था। अब इस मामले को लेकर टेम्बा बावुमा ने एक नया खुलासा किया है।
'बातें भूली नहीं जाती...' जब बुमराह-पंत ने टेम्बा बावुमा को कहा था 'बौना', साउथ अफ्रीकी कप्तान के मन में क्या चल रहा था?
Table of Contents
Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत के हालिया दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया था।
सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता में खेला गया था। इस टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेम्बा बावुमा के कद पर कमेंट करते हुए 'बौना' कहा था। अब इस मामले को लेकर टेम्बा बावुमा ने खुलासा करते हुए बताया कि पंत और बुमराह ने उनसे माफी मांग ली थी और उस दौरान उनके मन में क्या चल रहा था?
कैसा था साउथ अफ्रीका का भारत दौरा?
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने हाल ही में भारत का दौरा किया था। ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज, 3 मैच की वनडे सीरीज और फिर 5 मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी। साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज तो जीत ली थी। लेकिन, वनडे और टी20 में भारत ने उन्हें धूल चटाई थी।
South Africa win the 2nd Test by 408 runs.
— BCCI (@BCCI) November 26, 2025
They also clinch the #INDvSA Test Series by 2-0.
Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NBSFW4xtxP
बुमराह-पंत ने Temba Bavuma को बोला था बौना
कोलकाता टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंद फेंकने के बाद आउट कती अपील की थी। DRS को लेकर चल रहे डिस्कशन में बुमराह और ऋषभ पंत के मुंह से बावुमा के लिए बौना शब्द निकल गया। जो स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

क्या बोले Temba Bavuma?
टेम्बा बावुमा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ पर अपने कॉलम में लिखा, ‘मुझे पता है कि मेरे साथ एक घटना हुई थी जहां उन्होंने (भारतीय खिलाड़ी) अपनी लैंगवेज में मुझे कुछ कहा था। लेकिन दिन के खत्म होने पर दो सीनियर खिलाड़ी ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह आए और उन्होंने माफी मांगी।’ उन्होंने कहा, ‘जब उन्होंने माफी मांगी तो मुझे नहीं पता था कि ये किस बारे में थी। मैंने उस समय इसके बारे में सुना नहीं था और मुझे फिर इस बारे में अपने मीडिया मैनेजर से बात करनी पड़ी थी।’
"PANT and BUMRAH apologised." 🤝
— Boundary Bro (@BoundaryBro) December 24, 2025
Temba Bavuma opened up on being sledged by Indian players (called 'bauna'/short👱🏾♂️) during the 1st Test. 🗣️
"I know from my side there was an incident where they said something in their language about me. At the end of the day two senior players,… pic.twitter.com/NlVtRsFZod
बावुमा ने आगे कहा, 'मैदान पर जो होता है, वहीं रहता है, लेकिन कही गई बातें भूली नहीं जातीं। आप उन्हें प्रेरणा और जोश के रूप में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मन में कुछ नहीं रखते।' भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीकी कोच शुकरी कॉनराड ने टीम इंडिया को लेकर एक बेहद की विवादास्पद कमेंट किया था। जिसमें उन्होंने को ‘भारत को घुटने पर लाने’ की बात कही थी।
Rohit-Kohli की विजय हजारे में शानदार वापसी, ईशान किशन-सकीबुल गनी और वैभव सूर्यवंशी ने भी गाड़ा झंडा