Temba Bavuma: इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत आएंगे टेम्बा बावुमा, संभालेंगे कप्तानी

Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोट से उबरकर भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ए टीम में शामिल हुए हैं। वह बेंगलुरु में दूसरे चार दिवसीय मैच में खेलेंगे।

iconPublished: 17 Oct 2025, 03:14 PM
iconUpdated: 17 Oct 2025, 03:21 PM

Temba Bavuma vs India: साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा एक बार फिर मैदान पर लौटने को तैयार हैं। चोट के कारण पाकिस्तान दौरे से बाहर रहने वाले बावुमा अब भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका ए टीम के साथ वापसी करेंगे। यह उनके लिए एक अहम मौका होगा ताकि वह अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित कर सकें।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पूरी तरह रिकवर होने का समय दिया था। अब बावुमा भारत दौरे पर ए टीम के साथ खेलते हुए एक बार फिर कप्तान के रूप में अपनी लय पाने की कोशिश करेंगे। साउथ अफ्रीका 14 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच भारत में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा।

बेंगलुरु में Temba Bavuma करेंगे वापसी

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) भारत में खेले जाने वाले दो चार दिवसीय (प्रथम श्रेणी) मुकाबलों में से दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ए का यह दौरा 30 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलेगा। वहीं टीम 13 से 19 नवंबर के बीच राजकोट में भारत ए के खिलाफ तीन वनडे मैच भी खेलेगी।

Cricketer Temba Bavuma in white uniform bats with SS bat during match on green field with crowd in background stumps visible and advertising boards including MCCO.

चोट से जूझने के बाद वापसी की तैयारी

सितंबर में इंग्लैंड दौरे के दौरान बावुमा (Temba Bavuma) को पिंडली में खिंचाव की समस्या हुई थी। इसके कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका 93 रनों से हार गया था। अब बावुमा के लौटने से साउथ अफ्रीकी टीम को स्थिरता मिलने की उम्मीद है। वह इस दौरे के जरिए न सिर्फ अपनी फिटनेस की परीक्षा देंगे बल्कि कप्तानी की धार भी दिखाना चाहेंगे।

Temba Bavuma leads South Africa's celebrations, Australia vs South Africa, World Test Championship final, fourth day, Lord's, June 14, 2025

टीम की कमान मार्केस एकरमैन के हाथों में

मार्केस एकरमैन (कप्तान), टेम्बा बावुमा (दूसरे मैच के लिए), ओकुहले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल सिमंड्स, त्सेपो नदवांडवा, जेसन स्मिथ, तियान वान वुरेन, कोडी यूसुफ।

Read More: IND vs AUS ODI: रोहित-कोहली के कमबैक पर भारत के लिड़ा सिरदर्द बन सकता है ये कंगारू खिलाड़ी, कैमरून ग्रीन को किया रिप्लेस

पर्थ में जैसे ही छोटे बच्चे को मिला विराट कोहली का ऑटोग्राफ, मैदान में खुशी से कूदने लगा फैन, VIDEO देख आपका भी दिन बन जाएगा

‘ट्रॉफी ले जा सकती है लेकिन...’ एशिया कप ट्रॉफी के विवाद को लेकर वरुण चक्रवर्ती तोड़ी चुप्पी