Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा चोट से उबरकर भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ए टीम में शामिल हुए हैं। वह बेंगलुरु में दूसरे चार दिवसीय मैच में खेलेंगे।
Temba Bavuma: इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत आएंगे टेम्बा बावुमा, संभालेंगे कप्तानी

Temba Bavuma vs India: साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा एक बार फिर मैदान पर लौटने को तैयार हैं। चोट के कारण पाकिस्तान दौरे से बाहर रहने वाले बावुमा अब भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका ए टीम के साथ वापसी करेंगे। यह उनके लिए एक अहम मौका होगा ताकि वह अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित कर सकें।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पूरी तरह रिकवर होने का समय दिया था। अब बावुमा भारत दौरे पर ए टीम के साथ खेलते हुए एक बार फिर कप्तान के रूप में अपनी लय पाने की कोशिश करेंगे। साउथ अफ्रीका 14 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच भारत में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा।
बेंगलुरु में Temba Bavuma करेंगे वापसी
टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) भारत में खेले जाने वाले दो चार दिवसीय (प्रथम श्रेणी) मुकाबलों में से दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ए का यह दौरा 30 अक्टूबर से 9 नवंबर तक चलेगा। वहीं टीम 13 से 19 नवंबर के बीच राजकोट में भारत ए के खिलाफ तीन वनडे मैच भी खेलेगी।
चोट से जूझने के बाद वापसी की तैयारी
सितंबर में इंग्लैंड दौरे के दौरान बावुमा (Temba Bavuma) को पिंडली में खिंचाव की समस्या हुई थी। इसके कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका 93 रनों से हार गया था। अब बावुमा के लौटने से साउथ अफ्रीकी टीम को स्थिरता मिलने की उम्मीद है। वह इस दौरे के जरिए न सिर्फ अपनी फिटनेस की परीक्षा देंगे बल्कि कप्तानी की धार भी दिखाना चाहेंगे।
टीम की कमान मार्केस एकरमैन के हाथों में
मार्केस एकरमैन (कप्तान), टेम्बा बावुमा (दूसरे मैच के लिए), ओकुहले सेले, जुबैर हमजा, जॉर्डन हरमन, रुबिन हरमन, रिवाल्डो मूनसामी, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल सिमंड्स, त्सेपो नदवांडवा, जेसन स्मिथ, तियान वान वुरेन, कोडी यूसुफ।
‘ट्रॉफी ले जा सकती है लेकिन...’ एशिया कप ट्रॉफी के विवाद को लेकर वरुण चक्रवर्ती तोड़ी चुप्पी