'कुछ प्लेयर्स ने सीमा लांघी...' कोच के 'गिड़गिड़ाने' वाले बयान पर टेम्बा बावुमा ने दी सफाई, इशारों में बुमराह पर भी कसा ताना

Temba Bavuma: जब साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा से शुकरी कोनराड के विवादित बयान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने क्या कहा?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 26 Nov 2025, 09:22 PM
iconUpdated: 26 Nov 2025, 11:34 PM

India vs South Africa, Temba Bavuma: गुवाहाटी टेस्ट के चौथे दिन साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कोनराड ने टीम इंडिया के बारे में ऐसा विवादित बयान दिया था जिसको लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। जब साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने विवादित बयान को तूल नहीं देते हुए कहा कि मुख्य कोच अपनी टिप्पणी पर गौर करेंगे।

साथ ही साथ बावुमा ने इशारों-इशारों में जसप्रीत बुमराह पर भी तंज कस डाला। दरअसल कोलकाता टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बावुमा (Temba Bavuma) को 'बौना' कह दिया था।

क्या बोले Temba Bavuma?

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे सुबह ही कोच के बयान के बारे में पता चला। मेरा ध्यान मैच पर था तो उनसे बात करने का मौका नहीं मिला। शुकरी 60 साल के होने वाले हैं और वह अपने बयान पर गौर करेंगे।’ कोलकाता में पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह द्वारा उन्हें ‘बौना’ कहे जाने का जिक्र करते हुए बावुमा ने कहा, ‘लेकिन इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने भी सीमा पार की है। मैं यह नहीं कर रहा कि कोच ने सीमा पार की है लेकिन वह अपने बयान पर गौर करेंगे।’

शुकरी कोनराड का विवादित बयान

दरअसल मामला ये है कि गुवाहाटी टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कोनराड प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान जब उनसे ये सवाल किया गया कि उन्होंने इतनी देर से डिक्लेयर क्यों किया तो कोनरॉड ने कहा कि हम चाहते थे टीम इंडिया गिड़गिड़ाए (मैं उन्हें घुटने के बल लाना (ग्रोवेल) चाहता था)।

क्रिकेट जगत में इस बयान की हुई आलोचना

कोनरॉड के इस बयान के बाद से क्रिकेट जगत में हर ओर उनकी निंदा होने लगी। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि चाहे नीयत अपमान की न रही हो, लेकिन इस शब्द का इतिहास इतना विवादित है कि इसे बोलना ही भड़काऊ माना जाएगा।

Image

टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार

भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 408 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पहले बैटिंग साउथ अफ्रीका की टीम ने की और बोर्ड पर 489 रन लगा दिए। जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने मैच की दूसरी पारी 5 विकेट खोकर 260 रन पर घोषित कर दी। एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 140 रन पर ऑलआउट हो गई।

Read More: VIDEO: गुवाहाटी में शर्मनाक हार के बाद फैंस का फूटा गुस्सा, गौतम गंभीर के खिलाफ लगाए 'हाय-हाय' के नारे; सिराज ने क्यों दिखाई उंगली?

गुवाहाटी टेस्ट में घनघोर बेइज्जती! टीम इंडिया की सबसे शर्मनाक हार के ये 5 विलेन

'BCCI फैसला करेगी...' अपने भविष्य का पर क्या बोले हेड कोच? शर्मनाक हार के बीच गौतम गंभीर ने गिनाई अपनी खूबियां