IPL के 17 सीजन में इन टीमों ने नहीं जीता एक भी खिताब, जानें किन टीमों ने जीते हैं टाइटल

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। तो आइए उससे पहले जान लेते हैं कि अब तक किन-किन टीमों ने आईपीएल खिताब जीता है।

iconPublished: 14 Mar 2025, 10:47 PM
iconUpdated: 14 Mar 2025, 11:12 PM

Teams With IPL Title And Teams Who Have Not Won Yet List: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। टूर्नामेंट 18वें सीजन में पहुंच चुका है। इस बार 18वां सीजन खेला जाएगा। पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीता था। वहीं टूर्नामेंट में कई ऐसी टीमें भी रहीं, जिन्होंने अब तक कोई खिताब नहीं जीता। तो आइए जानते हैं कि अब तक कौन सी आईपीएल टीमें खिताब से महरूम रहीं और किन टीमों ने टाइटल अपने नाम किया।

अब तक एक भी IPL खिताब ना जीतने वाली टीमें

बता दें कि आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों में से 4 टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। 4 में से 3 टीमें ऐसी हैं, जो पहले सीजन यानी 2008 से टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।

इन टीमों ने नहीं जीता खिताब (2025 सीजन में शामिल टीमें)

पंजाब किंग्स

दिल्ली कैपिटल्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

लखनऊ सुपर जायंट्स (2022 से टूर्नामेंट में शामिल)

इन टीमों ने भी नहीं जीता आईपीएल खिताब

आईपीएल के इतिहास में कई ऐसी टीमें भी रही हैं, जो अब टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेती हैं और ना ही 2025 के सीजन में हिस्सा लेंगी। ऐसी कई टीमों ने भी खिताब नहीं जीता।

IPL 2025 में हिस्सा नहीं लेने वाली टीमों ने नहीं जीता खिताब

पुण वॉरियर्स इंडिया (तीन सीजन)

कोच्चि टस्कर्स केरल (एक सीजन)

राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (दो सीजन)

गुजरात लायंस (दो सीजन)

IPL का खिताब जीतने वाली टीमें

मुंबई इंडियंस- 5 खिताब (2013, 2015, 2017, 2019, 2020)

चेन्नई सुपर किंग्स- 5 खिताब (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)

कोलकाता नाइट राइडर्स- 3 खिताब (2012, 2014, 2024)

राजस्थान रॉयल्स- 1 खिताब (2008)

डेक्कन चार्जर्स- 1 खिताब (2009)

सनराइजर्स हैदराबाद- 1 खिताब (2016)

गुजरात टाइटंस- 1 खिताब (2022)

पिछले सीजन केकेआर ने जीता था खिताब

बताते चलें कि पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टूर्नामेंट का खिताब जीता था। टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल टाइटल जीता था। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इसके बाद अय्यर को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। वहीं इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में अंजिंक्य रहाणे कोलकाता की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

Read more:

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड कप के खास टूर्नामेंट को करेगा होस्ट, ICC ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Follow Us Google News