ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए आखिरी टी20 में भारत ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 46 रनों से हराया और 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली।
T20 WC 2026 से पहले टीम इंडिया ने फूंका जीत का बिगुल, न्यूजीलैंड को 5वें टी20 में 46 रनों से हराया; सीरीज को 4-1 से जीता
IND vs NZ 5th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला केरल के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने यह मुकाबला जीतकर 4-1 से सीरीज भी अपने नाम कर ली।
इस मैच में टीम इंडिया ने हर विभाग में दमदार खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर की नींव रखी, जिसके बाद गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पूरी तरह दबाव में रखा।
IND vs NZ: टीम इंडिया ने 61 रनों से जीता मुकाबला
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 271 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटकते रहे। आखिरकार न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई और भारत ने यह मुकाबला 61 रनों से अपने नाम कर लिया।

IND vs NZ: किशन के शतक से भारत ने बनाए 271 रन
टीम इंडिया के 271 रनों के विशाल स्कोर में ईशान किशन का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ते हुए 103 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 63 रन और हार्दिक पांड्या ने 42 रनों की अहम पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड 225 रनों पर सिमटी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद अच्छी रही, जहां वापसी कर रहे फिन एलन ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। हालांकि, उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। इसके चलते न्यूजीलैंड की पूरी टीम 225 रनों पर सिमट गई।

IND vs NZ: अर्शदीप सिंह ने चटकाए 5 विकेट
भारत की ओर से रन डिफेंड करते हुए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शुरुआती दो ओवरों में महंगे साबित होने के बाद अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन वापसी की और पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। उन्होंने अपने चार ओवरों में 51 रन खर्च करते हुए 5 विकेट चटकाए।
T20 WC 2026 से पहले इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी