Team India: विश्वकप का खिताब जीतकर दिल्ली पहुंची भारतीय महिला टीम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी मुलाकात

Team India: भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व कप जीतने के बाद दिल्ली पहुंच गई है, जहां खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।

iconPublished: 04 Nov 2025, 11:28 PM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 11:34 PM

Team India reached Delhi after ICC Women's World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर नया इतिहास लिखा। इस जीत के साथ भारत चौथी ऐसी टीम बन गई जिसने महिला वनडे विश्वकप जीता है।

इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के नाम थी। देशभर में खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना हो रही है। मुंबई से लेकर दिल्ली तक जश्न का माहौल है। फैंस और पूर्व खिलाड़ी लगातार सोशल मीडिया पर टीम की उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं और इसे ‘महिला क्रिकेट का स्वर्ण युग’ करार दे रहे हैं।

Team India: पीएम मोदी से होगी मुलाकात

भारतीय महिला क्रिकेट (Team India) टीम रविवार शाम चार्टर फ्लाइट से दिल्ली पहुंची, जहां सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात तय है। यह विशेष सम्मान समारोह प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी टीम को सम्मानित करेंगे और उनसे वर्ल्ड कप जीत की यात्रा को लेकर बातचीत करेंगे।

दिल्ली पहुंचने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ उमड़ी थी। लोगों ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया और 'चैंपियंस' के नारों से एयरपोर्ट गूंज उठा। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर, शफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को देखने के लिए सैकड़ों क्रिकेटप्रेमी पहुंचे।

Deepti Sharma, Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana and Arundhati Reddy show off their medals, India vs South Africa, Women's ODI World Cup final, Navi Mumbai, November 2, 2025

चार्टर फ्लाइट से दिल्ली पहुंची Team India

टीम इंडिया (Team India) को मुंबई से दिल्ली लाने के लिए Star Air एयरलाइन की एक विशेष चार्टर फ्लाइट (S5-8328) का इंतज़ाम किया गया था। यह वही एयरलाइन है जिसने हाल ही में संपन्न हुए महिला वर्ल्ड कप के दौरान कई टीमों के लिए चार्टर फ्लाइट्स संचालित की थीं।

दिल्ली पहुंचने के बाद खिलाड़ियों को सुरक्षा कारणों से सीधे होटल ले जाया गया। आईजीआई एयरपोर्ट के स्पेशल टर्मिनल पर आम लोगों को एंट्री की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन मीडिया और बीसीसीआई के अधिकारी वहां मौजूद रहे।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर