Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी का सबसे बड़ा हथियार माना जाता है। उनकी खतरनाक गेंदबाजी से मैच का पासा कभी भी पलट सकता है। लेकिन अब उनके बारे में एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसे जानकर हर फैन चौंक जाएगा।
Jasprit Bumrah है टीम इंडिया के लिए अनलकी? बुमराह फैंस को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, आंकड़े दे रहे गवाही

Team India Test win percentage with Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजी में क्रांति लेकर आए हैं। उनकी धारदार गेंदबाजी और विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक बना दिया है। लेकिन हालिया टेस्ट मैचों के आंकड़े एक ऐसी बात की ओर इशारा कर रहे हैं जो बुमराह के फैंस को हैरान कर सकती है।
ये आंकड़े टीम इंडिया की टेस्ट जीत के हैं। जो बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के प्लेइंग इलेवन में होने पर भारतीय टीम कितने मैच जीतती है और उनके प्लेइंग इलेवन में न होने पर टीम कितने टेस्ट मैच जीतती है।
आंकड़ों के जरिए जानें पूरी कहानी
आंकड़ों पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह के साथ भारत ने 48 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 20 में उसे जीत मिली है और 23 में हार। जबकि, जब वह टीम का हिस्सा नहीं थे, तब भारत ने 28 में से 20 टेस्ट जीते थे। जीत प्रतिशत पर नजर डालें तो बुमराह के साथ भारत की जीत का प्रतिशत 41.67% है, जबकि उनके बिना यह आंकड़ा 71.43% तक पहुंच जाता है।

इंग्लैंड दौरे में दिखा ये मंजर
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज इसका ताजा उदाहरण है। पांच मैचों की इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तीन टेस्ट खेले और 14 विकेट लिए, जिसमें दो बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। लेकिन भारत तीनों मैच हार गया। वहीं, जिन दो मैचों में वह नहीं खेले, उनमें भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की।
FIFER for Jasprit Bumrah 🫡
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
His maiden five-wicket haul at Lord's in Test cricket 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#TeamIndia | #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/AfyXq9r6kD
Jasprit Bumrah का टेस्ट विकेट
जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने 48 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 48 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी की है। इन 91 पारियों में बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2.78 की इकॉनमी से 219 विकेट लिए हैं। इनमें से 7 बार उन्होंने एक पारी में 4 विकेट और 15 बार उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए हैं।
Read More Here: