इंग्लैंड दौरे पर इंजरी नहीं छोड़ रही टीम इंडिया का पीछा, मैनचेस्टर टेस्ट जीतना नामुमकिन! पंत-बुमराह की चोट बड़ा सिरदर्द

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, लेकिन चोटों ने टीम इंडिया का पीछा नहीं छोड़ा है। अब तक इस सीरीज में कुल 5 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं।

iconPublished: 26 Jul 2025, 04:56 PM

Team India Injuries: भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां उसे पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, वहीं चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में जारी है।युवा खिलाड़ियों ने इस सीरीज में अपनी प्रतिभा की झलक जरूर दिखाई है, लेकिन उनका प्रदर्शन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया है।

तीन मुकाबलों के बाद टीम इंडिया (Team India) सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है और मैनचेस्टर टेस्ट में भी उसकी स्थिति कमजोर नजर आ रही है। इस मुकाबले से पहले और इसके दौरान भारतीय टीम को कई झटके लगे हैं। अब तक इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के पांच खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं चोटिल खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

Team India के 5 खिलाड़ी जो इस सीरीज में हुए चोटिल

नीतीश कुमार रेड्डी

इस सूची में पहला नाम नीतीश कुमार रेड्डी का है, जिन्हें चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले घुटने में चोट लग गई थी। यह चोट जिम में अभ्यास के दौरान लगी, जिसके चलते वह पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं और भारत लौट गए हैं।

Nitish Kumar Reddy is distraught after falling on the last ball before lunch, England vs India, 3rd Test, Lord's, fifth day, July 14, 2025

आकाश दीप

दूसरे खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज आकाश दीप, जो चौथे टेस्ट से पहले कमर दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी कारण उन्हें इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा। हालांकि उम्मीद है कि वह पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं।

Akash Deep went off the field to receive treatment, England vs India, 3rd Test, Lord's, 4th day, July 13, 2025

अर्शदीप सिंह

चौथे टेस्ट से पहले अर्शदीप सिंह के पास डेब्यू करने का सुनहरा मौका था, लेकिन अभ्यास के दौरान उनकी हाथ की उंगली में चोट लग गई। इस वजह से वह इस टेस्ट में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, अगर रिकवरी सही रही तो वह पांचवें मुकाबले में टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

Arshdeep Singh suffered a cut on his finger while intercepting the ball during training, Beckenham, July 17, 2025

ऋषभ पंत

भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान ऋषभ पंत को चौथे टेस्ट में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारते हुए चोट लग गई। उनके दाहिने पैर और उंगली पर असर हुआ। स्कैन में उनकी उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है और रिपोर्ट्स के अनुसार, वह लगभग 6 हफ्तों के लिए मैदान से दूर रहेंगे।

Rishabh Pant leaves the field on a medical cart after hurting his foot, England vs India, 4th Test, 1st day, Manchester, July 23, 2025

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगातार दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं, लेकिन चौथे टेस्ट में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। तीसरे दिन ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों से उतरते समय उनका पैर मुड़ गया, जिससे उन्हें हल्की चोट लगी। हालांकि, अब तक उनकी चोट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Read more: India vs England Test: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की हार लगभग तय! फिर भी क्यों खुश है हेड कोच गौतम गंभीर?

VIDEO: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, पंत के बाद बुमराह भी बीच मैच हुए चोटिल; कोच ने किया खुलासा

शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर को क्यों 68 ओवर बाद थमाई गेंद? कप्तान को अपने स्पिनर्स पर यकीन नहीं! हुआ खुलासा

Follow Us Google News