एशिया कप 2025 में भारतीय टीम (Team India ) का पहला मैच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएई के खिलाफ होगा। इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में इस बार का सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा...
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, SPORTS YAARI पर देखें Exclusive वीडियो और फोटोज

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) ने यूएई में जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है। सितारों से सजी भारतीय टीम दुबई और अबू धाबी में होने वाले मुकाबलों के लिए तैयारियों में जुट गई है। हार्दिक पंड्या के स्टाइलिश लुक से लेकर खिलाड़ियों की मेहनत तक, Sports Yaari पर देखिए Exclusive प्रैक्टिस सेशन की लेटेस्ट अपडेट।
इस बार के एशिया कप की खास बात ये भी है कि टीम इंडिया (Team India) एक अरसे बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों दिग्गजों के बिना इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही है। उनके बिना टीम कहीं न कहीं अधूरी जरूर लग रही है, लेकिन भारतीय टीम के तमाम खिलाड़ी यहाँ से भी खिताब जीतने के हकदार माने जा रहे हैं। टीम कोच गौतम गंभीर के साथ भरी-पूरी दिखाई दे रही है।
Team India की तैयारियों की Exclusive तस्वीरें
🚨 SPORTS YAARI EXCLUSIVE 🚨
— Sports Yaari (@YaariSports) September 5, 2025
Team India has reached for their first practice session ahead of the Asia Cup 2025. 🏏🔥
Stay tuned for all the updates!#SuryakumarYadav #HardikPandya #GautamGambhir #AsiaCup2025 pic.twitter.com/wF3nzcWqsf
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है और 28 सितंबर तक इसका रोमांच जारी रहेगा। इस बार टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा, जहां अबू धाबी और दुबई दोनों शहर मेजबानी करेंगे। टीम इंडिया पहले ही यहां पहुँच चुकी है और खिलाड़ियों ने अपने पहले प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया।
खास बात यह है कि भारतीय टीम का पहला मैच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएई के खिलाफ होगा। इसके बाद 14 सितंबर को दुबई में इस बार का सबसे बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा। ऐसे में भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत झोंक रही है ताकि शुरुआत से ही जीत का लय कायम किया जा सके।
हार्दिक पंड्या का नया लुक और खिलाड़ियों का जोश
प्रैक्टिस सेशन के दौरान हार्दिक पंड्या अपने नए स्टाइलिश लुक में नजर आए। उन्होंने अपने बालों को ब्लॉन्ड करवाया है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर ने अभ्यास के बाद फैन्स को ऑटोग्राफ भी दिए। वहीं, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नेट्स में जमकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास करते दिखे।
खिलाड़ियों का जोश इस बात का संकेत दे रहा था कि टीम इंडिया किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस बार का एशिया कप खास इसलिए भी है क्योंकि यह पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबला होने से पहले बहुत महत्वपूर्ण हे।
नई Team India से फैंस की उम्मीदें
✨ Hardik Pandya in a New Look! ✨
— Sports Yaari (@YaariSports) September 5, 2025
Hardik Pandya reached for the practice session in style and also gave autographs to fans. 🏏🔥#HardikPandya #TeamIndia #AsiaCup2025 pic.twitter.com/rmxnrPgdIa
भारतीय टीम के नए स्क्वॉड पर नजर डालें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में एक संतुलित टीम मैदान में उतरेगी। टीम में अनुभव और युवाओं का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।
भारतीय स्क्वॉड:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह। फैंस को उम्मीद है कि भारत इस बार खिताब जीतकर एक नया इतिहास रचेगी।
Read More Here: मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO
एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई