T20 WC 2026: बीच मैदान स्टार ऑलराउंडर को लगी चोट, उंगली से निकला खून; टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर मंडराया खतरा!

Axar Patel Injury: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में उंगली में चोट आ गई। बीच मैदान में अक्षर पटेल को इतनी तेज चोट आई कि उनकी उंगली से खून निकलने लगा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 22 Jan 2026, 12:29 PM
iconUpdated: 22 Jan 2026, 12:37 PM

T20 WC 2026, Axar Patel Injury: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रनों से जीत हासिल की। इस जीत से एक ओर जहां टीम इंडिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त मिली को वहीं दूसरी ओर भारतीय खेमे को एक बड़ा झटका भी लग गया।

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप से पहले अक्षर पटेल की इस चोट ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोट गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ा दी है।

Axar Patel को कैसे लगी चोट?

यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 16वें ओवर में हुई। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने अक्षर पटेल की गेंद पर सामने की तरफ जोरदार शॉट खेला। अपने बाएं हाथ से भारतीय उपकप्तान ने गेंद को रोकने की कोशिश की। गेंद उनके हाथ में लगने के बाद बाउंड्री के बाहर चली गई। शॉट में काफी ताकत थी और इससे अक्षर पटेल चोटिल हो गए।

Axar Patel की उंगली से निकला खून

अक्षर पटेल काफी दर्द में थे और उनके हाथ से खून भी आ रहा था। फिजियो ने आकर उन्हें चेक किया और वह ओवर पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर चले गए। बाहर जाने के दौरान वह रुमाल से खून साफ कर रहे थे। ओवर के बचे हुए तीन गेंदें अभिषेक शर्मा ने डाली। अक्षर ने मैच में 3.3 ओवर की गेंदबाजी की और 42 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने विस्फोटक बैटिंग कर रहे ग्लेन फिलिप्स को आउट किया।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले स्टार ऑलराउंडर की चोट टेंशन की बात हो सकती है। अक्षर टीम के अहम स्पिन ऑलराउंडर हैं, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन लाते हैं। इसके साथ-साथ वह भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान भी हैं। उनकी चोट ने टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बढ़ा दिया है।

अक्षर पटेल की चोट पर आया अपडेट?

सीरीज के अगले मैचों में उनकी उपलब्धता पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अक्षर की चोट पर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

Read More: अभिषेक-रिंकू-अर्शदीप ने तोड़ी न्यूजीलैंड की कमर, नागपुर टी20 में टीम इंडिया की जीत के 5 सुपरहीरो

Abhishek Sharma: नए साल का दमदार आगाज, अभिषेक शर्मा ने तोड़ा अपने ही 'गुरु' युवराज सिंह का रिकॉर्ड

14 छक्के 238 रन... नागपुर में अभिषेक शर्मा के बाद गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, टी20 वर्ल्ड कप से पहले किया धमाकेदार कमबैक!