IND vs PAK महामुकाबले से पहले कैसी है टीम इंडिया की तैयारी? VIDEO में अभिषेक-गिल-पांड्या और बुमराह ने जमकर बहाया पसीना

IND vs PAK: एशिया कप 2205 में जिस पल का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार था वो पल आ गया है। पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Sep 2025, 04:41 PM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 05:12 PM

IND vs PAK: एशिया कप 2025 का महामुकाबला इंडिया और पाकिस्तान के बीच आज यानी 14 सितंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दुबई में जमकर प्रैक्टिस की। जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

साल 2025 में ये दूसरा मौका है जब भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए उन्हें धूल चटाई थी। चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला वनडे फॉर्मेट में खेला गया था वहीं एशिया कप 2025 का मुकाबला टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

Suryakumar Yadav and Gautam Gambhir at India's training session, India vs Pakistan, men's T20 Asia Cup, Dubai, September 13, 2025

IND vs PAK मुकाबले की तैयारी

BCCI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने को तैयार हैं तो वहीं अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी पाकिस्तान के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटेगी। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की तैयारी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया

एशिया कप 2025 में ये टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला है। इससे पहले भारत ने 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच खेला था। जहां सूर्या एंड कंपनी ने यूएई का 27 गेंदों और 13.1 ओवर में खेल खत्म कर दिया था। अब एक बार फिर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ भी इसी इरादे से उतरेगी।

IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान का हाल

यूएई को 9 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान का भी ऐसा ही बुरा हाल करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम ने भी एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में ओमान के खिलाफ 93 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI-

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

Read More: ‘क्रिकेटरों के ऊपर इल्जाम...’, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले केएल राहुल से ससुर सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा बयान

विरोध के साये में पहुंचा IND vs PAK मैच! जानें 'बायकॉट' की मांग के पीछे की असली वजह

गौतम गंभीर की रणनीति पर भड़के अश्विन! IND vs PAK मैच से पहले बोले- ‘अर्शदीप को वापस लाओ...’

Follow Us Google News