जनवरी 2026 में टीम इंडिया के लिए व्यस्त शेड्यूल रहेगा। भारतीय टीम इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी, जो फरवरी में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी माने जा रहे हैं।
Team India Schedule: जनवरी 2026 में टीम इंडिया खेलेगी 8 मुकाबले, यहां देखें पूरे महीने का शेड्यूल
Table of Contents
Team India Schedule for January: नया साल शुरू हो चुका है और टीम इंडिया अब 2025 की यादों को पीछे छोड़कर 2026 में नए इरादों के साथ उतरने के लिए तैयार है। साल के पहले ही महीने भारतीय टीम के सामने लगातार मुकाबलों की चुनौती रहने वाली है, जहां प्रदर्शन के साथ-साथ टीम कॉम्बिनेशन भी परखा जाएगा।
जनवरी 2026 टीम इंडिया के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी महीने होने वाले मुकाबले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी ड्रेस रिहर्सल साबित होंगे। इस महीने भारतीय टीम कुल 8 इंटरनेशनल मैच खेलेगी, जिसमें वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरा शेड्यूल।
Team India Schedule: 11 जनवरी से शुरू होगी भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
साल 2026 की शुरुआत में टीम इंडिया न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को बड़ोदरा में होगा। इसके बाद दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर में आयोजित किया जाएगा।

Team India Schediule: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी को नागपुर में होगी। दूसरा टी20 मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच 25 जनवरी को गुवाहाटी में होगा, जबकि चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही टीम इंडिया का जनवरी महीना खत्म हो जाएगा।
Team India Schedule: टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी परीक्षा
जनवरी में खेले जाने वाले ये सभी मुकाबले टीम इंडिया के लिए बेहद अहम रहने वाले हैं। खासतौर पर टी20 सीरीज से चयनकर्ताओं को वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन तय करने में मदद मिलेगी। युवा खिलाड़ियों के साथ सीनियर सितारों का प्रदर्शन भी चयन की दिशा तय कर सकता है।

Team India Schedule: फरवरी में शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप
जनवरी के बाद फरवरी का महीना और भी ज्यादा अहम हो जाएगा, क्योंकि इसी महीने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 7 फरवरी को खेला जाएगा और पहले ही दिन टीम इंडिया मैदान पर नजर आएगी।
भारतीय टीम का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यूएसए के खिलाफ होगा। मौजूदा चैंपियन के तौर पर टीम इंडिया से एक बार फिर खिताब जीतने की उम्मीद की जा रही है और जनवरी में होने वाले ये 8 मुकाबले उसी सफर की नींव साबित होंगे।
क्रिकेट जगत में शोक, दिग्गज खिलाड़ी ने खोया छोटा भाई; इमोशनल पोस्ट किया शेयर