नए साल 2026 में टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। न्यूजीलैंड सीरीज से लेकर टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल और कई विदेशी दौरों तक भारतीय टीम कहां और किससे खेलेगी आइए जानते है।
Team India Schedule 2026: नए साल में टीम इंडिया के मैचों की पूरी लिस्ट, यहां देखें शेड्यूल
Table of Contents
Team India Schedule for 2026: साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार रहा, लेकिन अब फैंस की नजरें पूरी तरह 2026 पर टिकी हैं। नए साल में टीम इंडिया के सामने कई बड़ी सीरीज, आईसीसी टूर्नामेंट और विदेशी दौरे होंगे, जो 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे हैं।
टीम इंडिया के लिए 2026 सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इस साल आईसीसी ट्रॉफी जीतने का भी सुनहरा मौका होगा। घरेलू और विदेशी मैदानों पर खेलने वाले इस व्यस्त शेड्यूल में भारतीय टीम को हर फॉर्मेट में अपनी ताकत दिखानी होगी।
Team India Schedule: जनवरी से फरवरी तक फुल एक्शन, न्यूजीलैंड सीरीज और T20 वर्ल्ड कप
टीम इंडिया का 2026 का आगाज जनवरी महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू व्हाइट बॉल सीरीज से होगा। इस दौरे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 से 18 जनवरी के बीच 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 21 जनवरी से 31 जनवरी तक 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज होगी।

न्यूजीलैंड सीरीज के खत्म होते ही फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का रोमांच शुरू हो जाएगा। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते टीम इंडिया पर खिताब बचाने का दबाव भी होगा, लेकिन घरेलू परिस्थितियां उसके लिए बड़ा प्लस पॉइंट साबित हो सकती हैं।
Team India Schedule: मार्च से मई तक IPL 2026 का रोमांच
टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट फैंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का इंतजार रहेगा। मार्च से मई तक चलने वाला आईपीएल न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के लिए, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेटर्स के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सबसे बड़ा मंच होगा। इस दौरान टीम इंडिया के कई खिलाड़ी लगातार एक्शन में नजर आएंगे।
Team India Schedule: जुलाई में इंग्लैंड, अगस्त में श्रीलंका का दौरा
आईपीएल 2026 के बाद भारतीय टीम जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 1 से 11 जुलाई तक 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 14 से 19 जुलाई के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी। इंग्लैंड दौरे के बाद अगस्त में टीम इंडिया श्रीलंका जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। हालांकि, इस टेस्ट सीरीज की तारीखों का आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है।
Team India Schedule: सितंबर से दिसंबर तक लगातार सीरीज
इस दौरान भारत पहले बांग्लादेश का दौरा करेगा, जहां 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों देशों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। इन सभी सीरीज की तारीखों की घोषणा अभी होनी बाकी है।

अक्टूबर-नवंबर में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, इस दौरे में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शामिल होंगे। साल का समापन दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगा, जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे।
Team India Schedule पूरे साल में कितने मुकाबले?
कुल मिलाकर, टीम इंडिया को साल 2026 में करीब 4 टेस्ट, लगभग 18 वनडे और करीब 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। टी20 वर्ल्ड कप के मैचों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इतना व्यस्त शेड्यूल भारतीय टीम की गहराई, फिटनेस और बेंच स्ट्रेंथ की असली परीक्षा लेने वाला है।