Team India Schedule: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है। अब भारतीय टीम लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर एक्शन में नजर आएगी।
Team India: इंग्लैंड दौरा खत्म, अब कब मैदान पर खेलते दिखेंगे भारतीय सुपरस्टार? जानें पूरी डिटेल

Team India Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी, जहाँ दोनों टीमों के बीच 20 जून से 04 अगस्त के बीच 5 मुकाबलों की रोमांचक टेस्ट सीरीज देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच खेली गई इस सीरीज का फैसला अंतिम दिन आया, जहाँ यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई।
इस टेस्ट सीरीज में भारत को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, लेकिन फैंस लगातार मैदान और मैदान के बाहर से टीम इंडिया का समर्थन करते रहे। वहीं, इस टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद फैंस थोड़े हताश भी हैं कि आखिरकार अब अगली बार कब भारतीय टीम एक्शन में दिखेगी?
कब एक्शन में दिखेगी Team India?
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को लंबा ब्रेक मिला है। इस दौरान कुछ द्विपक्षीय सीरीज की चर्चा थी, लेकिन अब भारतीय टीम सीधा एशिया कप 2025 में एक्शन में नजर आने वाली है। टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला एशिया कप के दौरान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी।

एशिया कप पर होंगी निगाहें
भारतीय टीम (Team India) अब एशिया कप की तैयारियों में जुटने जा रही है, जहां भारत पिछले एशिया कप संस्करण की विजेता रही थी। पिछली बार वनडे विश्व कप के कारण यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, वहीं इस बार टी20 विश्व कप के मद्देनज़र यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर विवाद
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ महीनों से रिश्ते काफी खराब हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच काफी तनाव देखने को मिला है। इसी बीच एशिया कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
फैंस भारत और पाकिस्तान के आमने-सामने होने पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। कई फैंस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का उदाहरण दे रहे हैं, जहाँ इंडिया चैंपियंस ने दो बार पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 14 सितंबर को निर्धारित किया गया है।
ये भी पढ़ें- 'लोग आएंगे और जाएंगे...' ओवल टेस्ट में जीत के बाद ये क्या बोल गए गौतम गंभीर? रोहित-कोहली पर कस रहे तंज!