Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन दोनों देशों के बीच 'नो हैंडशेक' का विवाद अभी भी जारी है। इस मामले में अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का रुख सामने आया है।
'नो हैंडशेक' पॉलिसी पर BCCI का रुख साफ, सुपर-4 IND vs PAK में भी यही कदम दोहराएगी टीम इंडिया!

Team India Repeat no Handshake Policy: एशिया कप 2025 का रोमांच जैसे-जैसे बढ़ रहा है, भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित सुपर-4 मुकाबले को लेकर माहौल गर्म होता जा रहा है। लेकिन इस बार मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी टीम इंडिया का रवैया चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंद रहते 7 विकेट से हरा दिया। इस दौरान नो हैंडशेक विवाद भी काफी चर्चा में रहा। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मामले में अपना रुख स्पष्ट कर दिया है।
BCCI से मिली हरी झंडी!
द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया ने इस फैसले से पहले बीसीसीआई से अनुमति ली थी। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को हाथ न मिलाने की पूरी छूट दी है। एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "नियमों में कहीं यह नहीं लिखा है कि मैच के बाद हाथ मिलाना अनिवार्य है। यह सिर्फ परंपरा है, कानून नहीं। जब रिश्ते तनावपूर्ण हों, तो खिलाड़ियों पर हाथ मिलाने की कोई बाध्यता नहीं है।"

पाकिस्तान का विरोध
भारत के इस रुख से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नाराज है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने इस मामले को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में उठाया और भारत के फैसले को ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ के खिलाफ बताया। उनका दावा है कि मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट ने टॉस के दौरान दोनों कप्तानों को हाथ मिलाने को लेकर निर्देश दिए थे, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं किया।
फिर होगा भारत-पाकिस्तान का मैच?
एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत दो जीत के साथ टॉप पर है। वहीं, पाकिस्तान की टीम भारत से हारकर दूसरे नंबर पर है। सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में एक और मैच जीतना होगा। अगर पाकिस्तान सुपर-4 में जगह बना लेता है, तो हमें फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
Read More Here:
'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?