Team India: एडिलेड में खास अंदाज में भारतीय टीम ने मनाया दीवाली, डिनर पर पहुंचे थे सभी खिलाड़ी

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद टीम इंडिया ने एडिलेड में खास अंदाज में दिवाली मनाई। विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल सहित सभी खिलाड़ी एक साथ डिनर के लिए पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 23 Oct 2025, 01:27 AM
iconUpdated: 23 Oct 2025, 01:41 AM

Team India celebrated Diwali: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। पहला मैच दिवाली से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर को खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के अगले दिन जब पूरा देश दिवाली के रंग में डूबा हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय टीम ने भी खास अंदाज में त्यौहार मनाया। भारतीय खिलाड़ियों ने एडिलेड में एक साथ मिलकर दिवाली डिनर का आयोजन किया, जिसमें सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर्स विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी इस खास मौके पर एक साथ नजर आए। सोशल मीडिया पर इस दिवाली डिनर की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

Team India: खास रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें खिलाड़ी टोर्रेनवीले रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए पहुंचे। जब भी भारतीय टीम एडिलेड में मैच खेलने आती है, तो वह इस रेस्टोरेंट में डिनर करना नहीं भूलती। जैसे ही फैंस को खबर लगी कि टीम इंडिया यहां मौजूद है, बड़ी संख्या में भारतीय प्रशंसक रेस्टोरेंट के बाहर पहुंच गए। सभी ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने और उनसे मिलने की कोशिश की।

Virat Kohli stands in the foreground wearing a red shirt with white patterns extending his right hand outward in a waving or stopping gesture, his expression neutral with a beard and short hair. Shreyas Iyer is positioned to his right in a black zip-up jacket over a white shirt, looking toward Kohli with a slight smile, both men appearing in their mid-30s with athletic builds. An older man in a white shirt is visible behind them on the left, and the setting includes a beige wall with framed artwork, green potted plants, and soft blue lighting from overhead fixtures, suggesting an indoor restaurant environment.

Team India के प्लेयर्स ने सोशल मीडिया पर दी दिवाली की बधाई

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं। कप्तान शुभमन गिल ने लिखा – “सभी को लाइट, हंसी और प्रेम से भरी दिवाली की शुभकामनाएं।” वहीं विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिस पर लिखा था, “रोशनी के इस त्यौहार पर, आपका घर सुख, प्रेम और अनगिनत आशीषों से भर जाए।” कई अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी पोस्ट के जरिए फैंस को दिवाली की बधाई दी।

Arshdeep Singh appeals while Virat Kohli offers some support, Australia vs India, 1st ODI, Perth, October 19, 2025

Team India: पहले वनडे मैच का हाल

19 अक्टूबर को खेले गए पहले वनडे में भारत (Team India) को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारतीय टीम ने 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। DLS नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। विराट कोहली, जिन्होंने मार्च के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, मात्र 8 गेंदों में शून्य पर आउट हो गए। अब टीम इंडिया 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में जीत के साथ वापसी की कोशिश करेगी।

Read More Here:

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल