कोलकाता टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरु, गिल-साई की जोड़ी ने जमकर बहाया पसीना; बुमराह की फिटनेस बनी टेंशन

Team India, IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Nov 2025, 09:35 AM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 09:55 AM

Team India, IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह मैच 14 नवंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया।

इस दौरान टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार यानी 11 नवंबर को प्रैक्टिस सेशन में डेढ़ घंटे तक पसीना बहाया। गिल के साथ साई सुदर्शन ने भी नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। वहीं, भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंताजनक खबरें सामने आई हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल का निराशाजनकर प्रदर्शन

गिल पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में अर्धशतक और नाबाद शतक लगाया था लेकिन इसके बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट में वह रन बनाने के लिए जूझते रहे। ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 मैचों की आठ पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। नेट अभ्यास से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर और सहायक कोच सितांशु कोटक को उनके साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया, जिसमें संभवतः उनके खेलने के तरीके पर चर्चा की गई।

Team India, Shubman Gill
Team India, Shubman Gill

गिल ने स्पिन से शुरुआत करते हुए रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का सामना किया। उन्होंने ज्यादातर शॉट जमीन पर खेले हुए और स्वीप भी लगाए। इसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह का सामना किया। इसके बाद गिल नेट पर एक घंटे से ज्यादा समय बिताने के बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल की निगरानी में 30 मिनट तक थ्रोडाउन पर अभ्यास करने के लिए पिच पर चले गए। गेंदबाजी कोच ने यहां पर उनके लिए करीब से खुद गेंदबाजी की।

 Image 7828158

गिल के बाद साई सुदर्शन ने भी जमकर बहाया पसीना

नेट्स पर काफी समय बिताने वाले एक और बल्लेबाज साई सुदर्शन थे। साई ने तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और सेंट्रल पिच पर थ्रोडाउन का सामना किया। तीसरे नंबर का बल्लेबाजी क्रम चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर ध्रुव जुरेल के शानदार फॉर्म की वजह से। ऐसी भी अटकलें हैं कि जुरेल एक विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं, क्योंकि ऋषभ पंत चोट से वापसी के बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं।

B Sai Sudharsan hits the nets, Kolkata, November 11, 2025

Team India के तेज गेंदबाज बुमराह की फिटनेस ने बढ़ाई टेंशन

जसप्रीत बुमराह को इस साल की शुरुआत में सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद बुमराह ने मैदान पर वापसी की, लेकिन अभी भी उनकी फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार है। कोलकाता टेस्ट से पहले भी फैंस के मन है यही सवाल है कि क्या बुमराह पूरी तरह फिट हैं? प्रैक्टिस के दौरान बुमराह ने धीमी शुरुआत की और आधे घंटे तक वार्म-अप किया। इसके बाद उन्होंने छोटा रन-अप किया और ड्रेसिंग रूम लौट गए।

हाथ में पट्टी बांधे दिखे बुमराह

बुमराह को अपने दाहिने घुटने पर पट्टी बांधे देखा गया, जो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब है क्योंकि पहले टेस्ट शुरु होने में अब कुछ ही दिन ही बचे है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने लगभग 15 मिनट तक ऑफ स्टंप टारगेट करते हुए स्पॉट बॉलिंग की। उन्होंने कोच गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल की मौजूदगी में गेंदबाजी की।

Read More: कोलकाता टेस्ट से पहले BCCI ने बदला IND vs SA शेड्यूल, गुवाहाटी में टी-ब्रेक के बाद होगा लंच

कोलकाता में भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में टॉस के लिए इस्तेमाल होगा खास गोल्ड कॉइन, एक तरफ गांधी, दूसरी तरफ...

IND vs SA Test Series: मोहम्मद शमी से लेकर रजत पाटीदार तक... इन 5 खिलाड़ियों की BCCI ने की अनदेखी