Team India, IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की।
कोलकाता टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरु, गिल-साई की जोड़ी ने जमकर बहाया पसीना; बुमराह की फिटनेस बनी टेंशन
Table of Contents
Team India, IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। यह मैच 14 नवंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया।
इस दौरान टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार यानी 11 नवंबर को प्रैक्टिस सेशन में डेढ़ घंटे तक पसीना बहाया। गिल के साथ साई सुदर्शन ने भी नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। वहीं, भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंताजनक खबरें सामने आई हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल का निराशाजनकर प्रदर्शन
गिल पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में अर्धशतक और नाबाद शतक लगाया था लेकिन इसके बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट में वह रन बनाने के लिए जूझते रहे। ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 मैचों की आठ पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। नेट अभ्यास से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर और सहायक कोच सितांशु कोटक को उनके साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया, जिसमें संभवतः उनके खेलने के तरीके पर चर्चा की गई।

गिल ने स्पिन से शुरुआत करते हुए रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का सामना किया। उन्होंने ज्यादातर शॉट जमीन पर खेले हुए और स्वीप भी लगाए। इसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह का सामना किया। इसके बाद गिल नेट पर एक घंटे से ज्यादा समय बिताने के बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल की निगरानी में 30 मिनट तक थ्रोडाउन पर अभ्यास करने के लिए पिच पर चले गए। गेंदबाजी कोच ने यहां पर उनके लिए करीब से खुद गेंदबाजी की।

गिल के बाद साई सुदर्शन ने भी जमकर बहाया पसीना
नेट्स पर काफी समय बिताने वाले एक और बल्लेबाज साई सुदर्शन थे। साई ने तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और सेंट्रल पिच पर थ्रोडाउन का सामना किया। तीसरे नंबर का बल्लेबाजी क्रम चर्चा का विषय बना हुआ है। खासकर ध्रुव जुरेल के शानदार फॉर्म की वजह से। ऐसी भी अटकलें हैं कि जुरेल एक विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं, क्योंकि ऋषभ पंत चोट से वापसी के बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं।

Team India के तेज गेंदबाज बुमराह की फिटनेस ने बढ़ाई टेंशन
जसप्रीत बुमराह को इस साल की शुरुआत में सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद बुमराह ने मैदान पर वापसी की, लेकिन अभी भी उनकी फिटनेस पर सस्पेंस बरकरार है। कोलकाता टेस्ट से पहले भी फैंस के मन है यही सवाल है कि क्या बुमराह पूरी तरह फिट हैं? प्रैक्टिस के दौरान बुमराह ने धीमी शुरुआत की और आधे घंटे तक वार्म-अप किया। इसके बाद उन्होंने छोटा रन-अप किया और ड्रेसिंग रूम लौट गए।
Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal and Jasprit Bumrah during a practice session at Eden Gardens, Kolkata ahead of the 1st Test between India and South Africa pic.twitter.com/2cdetcSUiu
— sonu (@Cricket_live247) November 11, 2025
हाथ में पट्टी बांधे दिखे बुमराह
बुमराह को अपने दाहिने घुटने पर पट्टी बांधे देखा गया, जो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब है क्योंकि पहले टेस्ट शुरु होने में अब कुछ ही दिन ही बचे है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने लगभग 15 मिनट तक ऑफ स्टंप टारगेट करते हुए स्पॉट बॉलिंग की। उन्होंने कोच गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्केल की मौजूदगी में गेंदबाजी की।
Read More: कोलकाता टेस्ट से पहले BCCI ने बदला IND vs SA शेड्यूल, गुवाहाटी में टी-ब्रेक के बाद होगा लंच
IND vs SA Test Series: मोहम्मद शमी से लेकर रजत पाटीदार तक... इन 5 खिलाड़ियों की BCCI ने की अनदेखी