Team India: भारतीय खिलाड़ी में दिख रहा है नया ट्रेंड, साथी खिलाड़ी की जर्सी पहन कर मैदान पर उतरते नजर आते है खिलाड़ी

Tean India :भारतीय खिलाड़ियों ने हाल ही में मजेदार ट्रेंड दिखाया है, जहां जासवाल और सिराज ने अपने साथी खिलाड़ियों की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरकर फैंस का ध्यान खींचा।

iconPublished: 19 Oct 2025, 08:18 PM
iconUpdated: 19 Oct 2025, 08:27 PM

Team India Jersey Swap: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने हाल ही में एक मजेदार और अलग अंदाज दिखाया है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जासवाल को कुलदीप यादव की जर्सी पहनते देखा गया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मोहम्मद सिराज ने प्रसिद्ध कृष्णा की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरकर फैंस का ध्यान खींचा।

यह देखना फैंस के लिए काफी मजेदार रहा और सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई मज़ेदार प्रतिक्रियाएं भी आईं। अब यह सवाल उठता है कि क्या टीम इंडिया में यह नया ट्रेंड बन रहा है।

Team India के जर्सी स्वैप का मेन कारण

खिलाड़ियों ने जर्सी बदलने का यह अंदाज फैंस को एंटरटेन करने और टीम के बीच बॉन्डिंग दिखाने के लिए अपनाया है। ऐसा लगता है कि यह सिर्फ मजाक या अंदाज़ नहीं, बल्कि टीम के अंदर एक अनोखी दोस्ती और सहयोग का प्रतीक भी है।

Collage of four images showing cricket players in uniforms. Top left captures a player with a red circle around his head wearing a white cap and jersey numbered 23 with Kuldeep on the back, standing among teammates in white kits. Top right shows the back of a white jersey with Kuldeep and number 23. Bottom left depicts a player in a blue jersey numbered 24 with Prasidh on the back, viewed from behind. Bottom right shows a player in an orange training bib facing sideways with a focused expression.

सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाएँ

सोशल मीडिया पर फैंस इस ट्रेंड को लेकर काफी उत्साहित हैं। कई लोग इसे मजेदार और नए जमाने की टीम की पहचान बता रहे हैं। वहीं कुछ ने इसे खिलाड़ियों की मस्ती भरी शैली के रूप में सराहा है।

क्या बनेगा स्थायी ट्रेंड?

अब सवाल यह उठता है कि क्या यह सिर्फ एक मजेदार क्षण था या भविष्य में टीम इंडिया के और खिलाड़ी भी इस ट्रेंड में शामिल होंगे। आने वाले मैचों में इसका जवाब देखने को मिलेगा। इस तरह के छोटे-छोटे अंदाज फैंस के लिए भी खास अनुभव बनाते हैं। मैदान पर खिलाड़ियों की यह अलग शैली दर्शकों के लिए मैच को और भी रोमांचक बना देती है।

Read more: IND vs AUS: क्या बारिश बनी भारत की हार का कारण? ऑस्ट्रेलिया ने घर पर बुलाकर टीम इंडिया को चटाई धूल; 7 विकेट से जीता मैच

KL Rahul: पर्थ में दिखा केएल राहुल का रौद्र रूप, कंगारू गेंदबाजों को जमकर कूटा; टीम इंडिया के लिए बने संकटमोचन

IND vs AUS: अक्षर पटेल के बाद अब केएल राहुल ने भी बैट को छुपाया, VIRAL तस्वीर को देख फैंस हुए हैरान; क्या है पूरा मैटर?