कौन होगा टीम इंडिया का नया ODI कैप्टन? श्रेयस अय्यर पर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने खोला सारा चिट्ठा

Team India Next ODI Captain: रोहित शर्मा के बाद से टीम इंडिया का नया और अगला ODI कैप्टन कौन होगा इसको लेकर बीसीसीआई ने बड़ा हिंट दिया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 22 Aug 2025, 11:49 AM
iconUpdated: 22 Aug 2025, 12:08 PM

Team India Next ODI Captain: एशिया कप 2025 के लिए जब श्रेयस अय्यर का नाम भारतीय स्क्वॉड में नहीं शामिल था उस वक्त न सिर्फ भारतीय फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगा बल्कि कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। कुछ समय बाद ऐसी खबरें आने लगी कि रोहित शर्मा के बीद से बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को अगला वनडे कप्तान बनाने वाली है।

रोहित के बाद अगला वनडे कप्तान (Team India Next ODI Captain) श्रेयस अय्यर पर ये कैसे जब उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा तो वो टीम इंडिया के अगले ODI कैप्टन कैसे हो सकते हैं? हाल ही में बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इस खबर को सिरे से खारिज किया।

Team India Next ODI Captain कौन?

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने इन सभी खबरों को खारिज करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह (कप्तानी में बदलाव) तो मेरे लिए भी खबर है। इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है।

Put 4 men on Rohit Sharma, make him run 10 kms everyday': India ODI skipper mercilessly told to 'work on fitness' | Cricket

इसके साथ ही एक अन्य बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि शुभमन गिल वनडे टीम के उपकप्तान हैं और उनका वनडे में औसत 59 का है। ऐसा कोई भी व्यक्ति (Team India Next ODI Captain) जिसे हाल ही में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया हो, जिसने बेहतरीन सफलताएं अर्जित की हों और जिसकी उम्र कम हो उसे समय आने पर वनडे क्रिकेट में नेतृत्व नहीं संभालना चाहिए।

शुभमन गिल का नाम रेस में सबसे आगे

आपको बता दें कि हाल ही में शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था। गिल ने काफी छोटी उम्र में ही कई ऐतिहासिक पारियां खेलकर क्रिकेट जगत में अपना नाम रोशन कर दिया है। गिल की कप्तानी में यंग टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे को 2-2 से ड्रॉ किया।

Team India Next ODI Captain, Shubman Gill
Team India Next ODI Captain, Shubman Gill

ऑस्ट्रेलिया दौरा सभी के लिए अहम

दूसरी ओर सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टिकी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी देखने को मिलेगी। इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है टीम सिलेक्टर्स इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर काफी सीरियस हैं। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि टीम सिलेक्शन कमिटी को ये भरोसा नहीं है कि रोहित शर्मा का फॉर्म और फिटनेस अक्टूबर-नवंबर 2027 में होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप तक बरकरार रहेगा।

Rohit Sharma Set To Make Surprising Return, Likely To Play For India A Against... | Cricket News

शुभमन गिल पर होंगी नजरे

ऐसे में एशिया कप 2025 शुभमन गिल के बड़ा इम्तेहान होने वाला है। गिल इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। अगर गिल इस टेस्ट में अच्छे अंकों के साथ पास होते हैं तो टीम मैनेजमेंट के लिए उन्हें टीम इंडिया का वनडे कप्तान (Team India Next ODI Captain) बनाना और आसान हो जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा जिसके लिए भारतीय स्क्वॉड रिलीज हो चुका है।

Read More: तलाक के बाद भी चहल-धनश्री के बीच नहीं थमा विवाद, क्रिकेटर की पूर्व पत्नी की पोस्ट से मची खलबली

एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह का बवाल, 15 बाउंड्री और 225 के स्ट्राइक से टीम को दिलाई जीत

एशिया कप के बाद सूर्यकुमार यादव खो देंगे टी20 कप्तानी! BCCI किसे सौंपेगी यह जिम्मेदारी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

तमिलनाडु के 21 वर्षीय इस धावक ने रचा इतिहास, 400 मीटर की रेस में तोड़ दिया नेशनल रिकॉर्ड

Follow Us Google News